बक्सर में दो ट्रकों की टक्कर में एक का चालक जख्मी, रेफर
बक्सर में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार दूसरे दिन ट्रकों की भिड़ंत हुई। यह हादसा शनिवार की सुबह करीब पांच बजे औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के समीप हुआ। हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वह ट्रक के केबिन में ही फंस गया था।

-- केबिन काट पुलिस ने स्टेयरिंग में फंसे चालक को किया रेस्क्यू
-- औद्योगिक थाना क्षेत्र के एनएच 922 अहिरौली के समीप अहले सुबह हुआ हादसा
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार दूसरे दिन ट्रकों की भिड़ंत हुई। यह हादसा शनिवार की सुबह करीब पांच बजे औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के समीप हुआ। हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वह ट्रक के केबिन में ही फंस गया था।
इसकी जानकारी मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने स्थानीय निवासियों तथा अन्य ट्रक चालकों के साथ मिल उसका रेस्क्यू किया तथा गैस कटर से केबिन को काट उसे बाहर निकाला गया तथा शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां, प्राथमिक इलाज के बाद मौके पर पहुंचे उसके परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए अपने साथ ले गए।
जख्मी चालक की पहचान यूपी के गाजीपुर जिले भांवरकोल निवासी 30 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र अपनी ट्रक में बालू लाद यूपी की तरफ जा रहा था। वहीं, अहिरौली के पास पहले से ही बालू लदी एक ट्रक एनएच पर खड़ी थी।
संभवतः झपकी आने के कारण उसका नियंत्रण स्टेयरिंग पर नहीं था तथा वह पीछे से उक्त ट्रक में टक्कर मार दिया। इस घटना में ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा ट्रक चालक धर्मेन्द्र केबिन में ही फंस गया था।
घटना के बाद ट्रक चालकों में अफरा तफरी मच गई थी। बता दें कि शुक्रवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र में टेलर व ट्रक की भिड़ंत में एक ट्रक चालक को जान गंवानी पड़ी थी। वहीं, शनिवार को भी एक बार फिर से एनएच 922 पर हादसा हो गया। लगातार हो रहे हादसों से कई सवाल खड़े हो रहे है।