बाइक सवार को बचाने में पलटी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बची चालक की जान
डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के समीप रविवार को एक बाइक चालक को बचाने के प्रयास में एक स्कॉर्पियो असंतुलित हो सड़क किनारे चाट में पलट गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। समय पर एअरबैग खुलने से चालक की जान बच गई।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के समीप रविवार को एक बाइक चालक को बचाने के प्रयास में एक स्कॉर्पियो असंतुलित हो सड़क किनारे चाट में पलट गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। समय पर एअरबैग खुलने से चालक की जान बच गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार एक स्कॉर्पियो चालक अपनी गाड़ी से डुमरांव से कोरानसराय की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह टेढ़की पुल के समीप पहुंचा कि अचानक विपरित दिशा से एक बाइक चालक तेज रफ्तार से
बाइक चलाते हुए स्कॉर्पियो के सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक असंतुलित हो गया तथा सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकराने के बाद वह चाट में पलट गया।डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया था।