कोरानसराय-बगेन पथ पर ऑटो ने बाईक में टक्कर मां-बेटे की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

कोरानसराय-बगेन पथ पर ऑटो ने बाईक में टक्कर मां-बेटे की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

केटी न्यूज/ डुमरांव

रविवार को टेंपो व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक पर सवार मां बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान पहले मां की और बाद में बेटे की भी मौत हो गई। घटना सुबह कोरान सराय थाना क्षेत्र के कोरान सराय बगेन मार्ग पर गडही डेरा गांव के पास की है। मृतकों में भोजपुर जिला के तियर थाना क्षेत्र के मनियारी गांव के बबन यादव की 57 वर्षीय पत्नी शांति देवी तथा उनका 27 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार शामिल है। जबकि इस दुर्घटना में बाइक पर बैठी जितेंद्र की पत्नी बाल बाल बच गई है। घटना के बाद ऑटो चालक अपना वाहन छोड़ फरार हो गया है। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर फरार टेंपो चालक के तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जितेंद्र अपनी मां और पत्नी को बाइक पर बैठा गांव से काजिया धाम दर्शन पूजन करने जा रहा था। जैसे ही वह कोरान सराय थाना क्षेत्र के गड़ही टोला के पास पहुंचा कि कोरान सराय की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार आटो ने रांग साइड जाकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार मां बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इधर दुर्घटना के बाद ऑटो चालक अपना वाहन छोड़ भाग निकला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोरान सराय थानाध्यक्ष को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने डायल 112 के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए नावानगर सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव रेफर किया गया। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई जबकि जितेंद्र को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान जितेंद्र की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना था कि अनुमंडलीय अस्पताल में न तो डॉक्टर थे और न ही समय पर एंबुलेंस ही मिला। जिस कारण करीब दो _तीन घंटे बाद जितेंद्र को पटना भेजा गया। कोरान सराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि उसके पुत्र का शव अभी पटना से चला है। उन्होंने कहा कि फरार टेंपो चालक का पता लगाया जा रहा है।