ट्रेन की चपेट में आने से कोचिंग जा रहे इंटर के छात्र की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से कोचिंग जा रहे इंटर के छात्र की मौत

- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम

केटी न्यूज/आरा

आरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्राॅसिंग के पास जगदेव नगर के समीप रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से इंटर के एक छात्र की मौत हो गयी। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत छात्र चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव निवासी शिक्षक चंद्र कुमार सिंह का बेटा निशांत कुमार था। वह इंटर साइंस का छात्र था और पढ़ाई करने के लिए करीब छह माह से परिवार के साथ जगदेव नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहता था। उसके पिता चंद्र कुमार सिंह ने बताया कि निशांत आरा में चार जगह पर ट्यूशन पढ़ता था।

रोज की तरह रविवार की सुबह भी वह ट्यूशन पढ़ने जाने के लिए घर से निकला था। तभी जगदेव नगर रेलवे क्रॉसिंग के समीप वह पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर वे लोग पर पहुंचे और इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है छात्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में पिता, भाई अंकित कुमार और अमन कुमार है। बताया जा रहा है कि उसकी मां शोभा देवी की 2017 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इधर, बेटे की मौत से पिता पूरी तरह टूट चुके थे। रो-रोकर उनका बुरा हाल था।