अनियंत्रित पीकअप ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, दो युवक समेत आधा दर्जन मवेशियों की मौत, तीन जख्मी
सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एन एच 319 स्थित कड़सर गांव के पास पर एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने खडी ट्रक में टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप में सवार दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना में पिकअप पर लदी आधा दर्जन बकरियों की मौत भी हो गई है।
- एनएच 319 पर कड़सर गांव के पास की है घटना, रोहतास जिले के रहने वाले है मृतक,
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एन एच 319 स्थित कड़सर गांव के पास पर एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने खडी ट्रक में टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप में सवार दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना में पिकअप पर लदी आधा दर्जन बकरियों की मौत भी हो गई है।
मृतक की पहचान रोहतास जिला के दिनारा गांव निवासी मो. नसीम उर्फ छोटू (26वर्ष) एवं हुसैन बिसाती (28वर्ष) के रुप में की गई। वही जख्मियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सोनवर्षा के निजी अस्पताल ले गए। घटना सोमवार देर रात की है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दिया है। बताया जाता है
कि कडसर गांव के ओवरब्रिज के पास ट्रक खड़ी थी। तभी आरा से दिनारा की तरफ तेज गति से जा रही बकरी लदी पिकअप वाहन खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक के पास बैठे दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही पीकअप में पीछे बैठे तीन युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जबकि दुर्घटाग्रस्त पिकअप में दबकर आधा दर्जन बकरियों की मौत भी हो गई है। हालांकि दुर्घटना में चालक बच निकला।
इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई है, जिनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही, पिकअप पर लदी कुछ बकरिया भी मरी है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पिकअप एवं ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। सभी जख्मी के परिजन बेहतर इलाज के लिए अपने साथ ले गए।
घटना के बाद देर तक मौके पर अफरा तफरी मची रही। सड़क दुर्घटना के बाद देर तक एनएच 319 पर जाम लगा रहा। हालांकि, पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा, परिचालन दुरूस्त करवाया।