शादी से लौट रहे बरातियों से भरी मैजिक पलटी महिला की मौत
केटी न्यूज / चौगाईं
मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं में बरातियों से भरी मैजिक वाहन पलट गई। मैजिक वाहन पलट से घटना स्थल पर ही एक अधेड़ महादलित महिला की मौत हो गई। वही घटना की सुचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि अन्य जख्मी लोगो को आनन फानन में प्राथमिक उचार के लिए चौगाईं अस्तपाल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि चौगाईं निवासी बल्लू मुशहर के लड़के का शादी था। जिसके लिए दलित बस्ती से कुल 20 लोग सवार होकर कोवाथ गांव बराती बनकर गये थे।शादी करने के बाद मंगलवार की दोपहर सभी मैजिक वाहन से वापस लौट रहे थे।तभी बसंतपुर के पास अनियंत्रित हो मैजिक वाहन एक खम्भे से टककरा पलट गई। जिसके बाद राहगीरों ने आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल पहुचते ही डॉक्टरों ने जख्मी महिला को मृत घोषित कर दिया। और अन्य जख्मी लोगो को घंटो प्राथमिक उचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
वही मृतक महिला चौगाई महादली के रहने वाली बुधिया देवी 60 वर्ष पति हीरालाल मुसहर बताया जा रहा है। वहीं अन्य सवारों को भी मामूली चोटें आई।जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।इस घटना की सूचना पर पहुंची मुरार थाना की पुलिस अधेड़ के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बस्ती वाले पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे है। वही मुरार थानाध्यक्ष रविकांत कुमार द्वारा बताया गया की घटना की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया गया। मैजिक वाहन को भी थाना पर लाया गया है।परिजनों के सहमति पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई किया जा रहा है।वही दुसरीं तरफ इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।