खड़ी ट्रक में बाइक चालक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर, रेफर
डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के समीप रविवार की देर शाम एक बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के समीप रविवार की देर शाम एक बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।
इस घटना में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही डुमरांव थाना की गश्ती टीम ने उसे तत्काल इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान बक्सर निवासी 28 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में की गई है। समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वह कोरानसराय की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था। जैसे ही वह टेढ़की पुल के समीप पहुंचा कि उसका नियंत्रण बाइक से हट गया तथा वह सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। इस घटना में उसे गंभीर चोटें आई है।
डुमरांव के अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने बताया कि युवक का प्राथमिक इलाज कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।