आजीवन कलम के सिपाहियों को सम्मान देते रहे प्रो. डॉ. ललन सिंह - डॉ. शशांक
हिन्दी साहित्य के प्रख्यात व डीके कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. ललन सिंह की चौथी पूण्य तिथि उनके पैतृक घर डुमरांव के लालगंज कड़वी में मनाई गई। इस दौरान एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों व समाजसेवियों को उनके परिजनों द्वारा अंग वस्त्र, कलम, डायरी आदि देकर सम्मानित किया गया।

- हिन्दी के प्रख्यात प्रोफेसर ललन सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि, मौके पर पत्रकारों व समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
केटी न्यूज/डुमरांव
हिन्दी साहित्य के प्रख्यात व डीके कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. ललन सिंह की चौथी पूण्य तिथि उनके पैतृक घर डुमरांव के लालगंज कड़वी में मनाई गई। इस दौरान एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों व समाजसेवियों को उनके परिजनों द्वारा अंग वस्त्र, कलम, डायरी आदि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत गणमान्य लोगों ने दिवंगत श्री सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। अपने संबोधन में बक्सर जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि दिवंगत प्रो. ललन सिंह डीके कॉलेज में हिन्दी के विभागाध्यक्ष थे। विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ ही उन्हें हिन्दी के प्रति रुझान रखने की प्रेरणा भी देते थे।
उनहोंने कहा कि प्रो. सिंह का अपने छात्रों के प्रति लगाव भी अप्रतिम था, वे अपने छात्रों को पुत्रवत मानते थे। उन्होंने कहा कि उनके जैसा विद्वान व हिन्दी से प्रेम करने वाला विरले ही मिलते है।वहीं, अन्य वक्ताओं ने उन्हें एक आदर्श शिक्षक बताया और कहा कि वे कुशल शिक्षक के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर भी हमेशा मुखर रहते थे। वे समाज के हर वर्गों के लोगों के प्रति समादर रखते थे तथा जरूरतमंदों का खास ख्याल रखते थे।
बुद्धिजीवियों के साथ किसी भी विषयो पर गोष्ठी करते और हमेशा कलम के सिपाहियों को भावुकतापूर्ण सम्मान देते थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके ज्येष्ठ पुत्र संतोष कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन श्रमजीवी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर द्वारा किया गया।
इस समारोह में केशव टाइम्स ग्रुप के चेयरमैन अरविंद कुमार चौबे उर्फ चुन्नू चौबे, दैनिक जागरण पत्रकार अनिल ओझा, हिंदुस्तान पत्रकार अमरनाथ केशरी, रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारी सचिव शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, संजय दयाल, डॉ रशीद हाशमी, ई. रमेश कुमार, राजनंदनी सिंह, उमेश कुमार, सोहराब कुरैशी सहित अन्य मौजूद थे।