बाल विवाह के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक
केटी न्यूज/केसठ
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे हैं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सी डबल्यू एस तुहिन कुमार सिंह और उनके सदस्यो द्वारा अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय केसठ बच्चो और अभिभावकों को बाल विवाह, बाल श्रम, दहेज, यौन शोषण, आर्थिक शोषण, मानसिक तनाव, शिक्षा से वंचित आदि के बारे जागरूक किया गया एवं शपथ पत्र भरवाया गया। ताकि प्रखंड सहित पूरे भारत से बाल विवाह मुक्त हो सके। उन्होंने कहा की सुरक्षित बचपन प्रत्येक बच्चे का अधिकार के तहत बताया कि 21 वर्ष के कम उम्र के लड़के एवं 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की का विवाह करना कानूनी जुर्म है।ऐसा करने पर एक साल की सजा सहित दो लाख रुपए जुर्माना लग सकता है।साथ ही ये कार्य कार्य क्रम 16 अक्टूबर तक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों और डोर टू डोर होगा। मौके पर शिक्षक उमेश यादव,धर्मेंद्र प्रसाद,पंकज भारद्वाज,मुमताज अली सहित पंचायत उप मुखिया अमितेश कुमार गुप्ता,रविंद्र आर्य,मुकुंद जी प्रसाद मौजूद थे।