विदाउट टिकट पकड़े गए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप, टीटी से उलझे
- टीटी का आरोप, बक्सर में ट्रेन पर चढ़ने से रोक रहे थे तथा जान मारने की दिए धमकी
- बुधवार को जियारत एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास की है घटना, बक्सर में 4750 रूपये फाईन जमा कर छूटे
केटी न्यूज/बक्सर
हॉल ही में भाजपा से निष्कासित हुए बक्सर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह पर टेªन में बिना टिकट यात्रा करने तथा टीटीई से एनआरयूसीसी सदस्य होने का धौंस दिखाने, मेमो फाड़ने तथा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। यह आरोप 11 अक्टूबर को 12395 अप जियारत एक्सप्रेस टेªन के एसी फर्स्ट क्लास, एस-ए-वन कोच के टीटीई पंकज कुमार ने बताया कि ये जियारत एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास एस केबिन में यात्रा कर रहे थे। टिकट मांगने पर ये अपने को बीजेपी का नेता व एनआरयूसीसी का मंेबर बता रहे थे। जब मैंने इन्हें एसी फर्स्ट क्लास से हटने को कहा तो ये मुझसे उलझ गए तथा औकात दिखाने व बक्सर में उतार गोली मार देने की धमकी देने लगे। ये खुद को बक्सर सीआईटी रमेश चंद्र सिंह का चचेरा भाई बता रहे थे।
जब मैं सीआई को फोन किया तो राणा प्रताप मुझे गाली देने लगे। टीटीई ने बताया कि पूरी घटना आरपीएसएफ के सामने घटित हुई है। बक्सर आरपीएफ को टीटीई ने जो मेमो दिया है उस पर राणा प्रताप सिंह तथा उनके एक सहयोगी योगेन्द्र कुमार पर कुल 4750 रूपये का जुर्माना लगाने के साथ ही बक्सर स्टेशन पर गाड़ी खुलने के दौरान ट्रेन में चढ़ने से रोकने तथा जान मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। पूरे घटनाक्रम का कुछ वीडियो भी वायरल हुआ है। यह वीडियो बक्सर रेलवे स्टेशन का है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व टीटीई के साथ नोंक झोंक हो रही है, इस दौरान वही एक वीडियो में टेªन खुलने के दौरान टीटीई को टेªन में चढ़ने से रोकते हुए एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो उनका सहयोगी बताया जा रहा है।
टीटीई ने बताया है कि वे टेªन से ही फोन कर अपने लोगों को बक्सर स्टेशन पर बुलवा लिए थे। बक्सर स्टेशन पर टेªन रूकते ही उनके 10-15 की संख्या में सहयोगियों ने घेर लिया था। आरपीएफ के चलते मेरी जान बची। वही इस संबंध में राणा सिंह ने बताया कि मैं जियारत एक्सप्रेस में चढ़ा था। मेरी तबीयत खराब थी तथा मुझें नींद लग गई थी। मेरे साथ योगेन्द्र कुमार नाम का एक व्यक्ति था। मैं टेªन में चढ़ने के बाद मैं एक बड़ा बाबू से पूछ कर एच-ए-1 बोगी में बैठा था। जिसके बाद टीटीई आए और मेरे साथ बदसलूकी करने लगे। इस दौरान मैने बताया कि मैं एनआरयूसीसी का मेंबर हुआ। बावजूद टीटीई के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
वही बक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इसके थोड़ी देर बाद ही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने की सूचना मिल गई। जिसके बाद मैं राहत व बचाव कार्य में निकल गया। वही रेलवे सूत्रों की मानें तो बाद में पूर्व जिलाध्यक्ष जुर्माना की राशि जमा किए तब जाकर उन्हें जाने दिया गया। बता दें कि पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए निलंबित किया है।