फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिला शराब, एक गिरफ्तार

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में आपसी विवाद में फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले, लेकिन पुलिस को छह बोतल शराब मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिला शराब, एक गिरफ्तार

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में आपसी विवाद में फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले, लेकिन पुलिस को छह बोतल शराब मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि नुआंव गांव निवासी एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में धौंस जमाने के लिए लाइसेंसी रायफल से फायरिंग की है। इस सूचना पर पुलिस नुआंव गांव निवासी रघुनाथ राय के घर छापेमारी करने पहुंची,

लेकिन गांव में किसी ने फायरिंग होने की पुष्टि नहीं की और न ही इसका कोई वीडियो फुटेज सामने आया। हालांकि, तलाशी अभियान के दौरान आधा दर्जन शराब की बोतल मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।