एसपी ने किया त्वरित एक्शन 12 घंटे में किशोर के अपहरण का उद्भेदन, पांच अपहर्ता गिरफ्तार

गुरूवार को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी किशोर का फिरौती के लिए हुआ था अपहरण, भोजपुर जिला के रहने वाले पांचो अपहर्ता

एसपी ने किया त्वरित एक्शन 12 घंटे में किशोर के अपहरण का उद्भेदन, पांच अपहर्ता गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर

एसपी शुभम आर्य की तत्परता व कुशल रणनीति के कारण एक किशोर के अपहरण के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने उसे सकुशल बरामद करने के साथ ही अपहरण में शामिल पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। सभी अपहर्ता भोजपुर जिले के रहने वाले है। किशोर का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। 

एसपी ने बताया कि मोहनपुर निवासी शशिभूषण उपाध्याय के पुत्र शुभम का अपहरण फिरौती के लिए अपहर्ताओं ने कर लिया था। इस मामले में शशिभूषण की पत्नी ने बेबी देवी ने इटाढ़ी थाने में अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी और बताई थी कि अपहर्ता फिरौती मांग रहे है। 

एसपी ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले के त्वरित उद्भेदन का निर्देश दिया गया। गठित टीम ने तकनीकी साधनों तथा अपने सूत्रों से अपहर्ताओं के लोकेशन की जानकारी ले अचानक छापेमारी कर किशोर को सकुशल बरामद करने के साथ ही पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार लिया। 

गिरफ्तार अपहर्ताओं में आरा वशिष्टपुरी मोहल्ले के रमेश कुमार भाट पिता रामाधार सिंह, जमीरा आरा के विकास कुमार पिता हरेन्द्र राम, ऋतु पासवान पिता रघुवर पासवान, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कहेन गांव निवासी टुन्नु कुमार सिंह पिता रूपेश सिंह तथा इसी थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव निवासी अमन राज पिता कमलेश राय शामिल है। इनके पास से पांच मोबाईल फोन भी बरामद हुए है। आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। 

उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर डीएसपी के अलावे डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार समे सशस्त्र बल शामिल थे। एसपी ने इस त्वरित व सफल आपरेशन के लिए शामिल पुलिस टीम की तारीफ की है। वही किशोर के परिजनों ने भी एसपी समेत सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया है।