असमाजिक छवि के है फायर ब्रिगेडकर्मियों पर हमला करने वाले, आरोपित के घर से मिला कट्टा

असमाजिक छवि के है फायर ब्रिगेडकर्मियों पर हमला करने वाले, आरोपित के घर से मिला कट्टा

- आर्म्स ऐक्ट में मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी का पुलिस ने तेज किया प्रयास

केटी न्यूज/बक्सर

तीन दिन पहले इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव में फायर ब्रिगेड के चालक व कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था, उनकी पिटाई करने के साथ ही वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया था। इस मामले में फायर कर्मियों के बयान पर इटाढ़ी थाने में चार नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था।

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस सोमवार को एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान आरोपित तो फरार था, लेकिन उसके घर के छत पर छिपा कर रखा गया एक 312 बोर का कट्टा मिला। इसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपित अनुग्रहित उपाध्याय उर्फ अप्पू उपाध्याय के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में भी मामला दर्ज कर लिया है।

आर्म्स ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दी है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले शुक्रवलिया में आग बुझाने गए दमकलकर्मियों के देर से पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने हमला कर उन्हें जख्मी करने के साथ ही उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। अब एक आरोपित के घर से कट्टा बरामद होने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि फायर ब्रिगेड कर्मियों पर हमला करने वाले असमाजिक तत्व थे। थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है।