गाजीपुर से शराब की होम डिलीवरी देने डुमरांव आया तस्कर गिरफ्तार, 55 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

यूपी के गाजीपुर जिला से स्थानीय तस्करों को शराब की खेप पहुंचाने आया एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, उसके पास से विभिन्न ब्रांड के 55 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है, जबकि पुलिस ने उसकी मोपेड बाइक भी जब्त कर ली है। शराब की यह खेप उक्त मोपेड पर लाद कर लाया गया था।

गाजीपुर से शराब की होम डिलीवरी देने डुमरांव आया तस्कर गिरफ्तार, 55 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

- गुप्त सूचना पर दक्षिण टोला मोहल्ला से पुलिस को मिली सफलता, तस्कर के पास से मिले विभिन्न ब्रांड की शराब

केटी न्यूज/डुमरांव/चक्की

यूपी के गाजीपुर जिला से स्थानीय तस्करों को शराब की खेप पहुंचाने आया एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, उसके पास से विभिन्न ब्रांड के 55 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है, जबकि पुलिस ने उसकी मोपेड बाइक भी जब्त कर ली है। शराब की यह खेप उक्त मोपेड पर लाद कर लाया गया था। 

गिरफ्तार तस्कर यूपी के गाजीपुर जिला के नंदगंज थाना क्षेत्र के सराय शरीफ गांव निवासी विपीन कुमार पिता राजेन्द्र बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उसके पास से 8 पीएम 180 एमएल का 187 फू्रटी पैक, ग्रीन लेबल 180 एमएल का चार टेट्रा पैक, 8पीएम ब्लैक 180 एमएल का 10 पीस, मैजिक मूवमेंट वोदका 375 एलएल का पांच बोतल, ब्लेंडर प्राइस 375 एमएल का पांच बोतल, रॉयल स्टैग 375 एमएल का 13 बोतल, किंगफिशर ब्रांड का 21 बोतल बियर शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने उसकी मोपेड बाइक भी जब्त कर ली है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर यूपी से शराब की खेप लेकर डुमरांव आया है। इस सूचना पर एक टीम गठित कर छापेमारी करवाई गई, इस दौरान पुलिस टीम ने उसे दक्षिण टोला से पकड़ लिया। उसके पास से विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद हुए है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस काफी सक्रिय है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में अन्य तस्करों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

चक्की में चार कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चक्की थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक शराब कारोबारी को चार कॉर्टन अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कार्टन में 8 पीएम ब्रांड की 192 फू्रटी पैक शराब बरामद हुआ।

गिरफ्तार तस्कर अवधेश कुमार चौधरी उर्फ भुअर पिता रमेश चौधरी कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव का निवासी है। 

यह कार्रवाई शनिवार देर शाम चंदा इलाके में की गई, जब आरोपी अरक से चंदा खेत के रास्ते उजले रंग के बोरे में शराब ले जा रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि अवधेश चौधरी पर पहले से चक्की थाना में दो मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से शराब तस्करी में लिप्त है और इलाके में कुख्यात माफिया के रूप में जाना जाता है। आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब माफियाओं के बीच खलबली मच गई है। प्रभारी ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।