बासुदेवा केसठ मोड़ के बाजार की चार दुकानों का ताला तोड चोरी

डुमरांव-विक्रमगंज हाईवे स्थित बासुदेवा थाना क्षेत्र के बासुदेवा-केसठ मोड़ बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ चार दुकानों को निशाना बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस वारदात से पूरे बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बासुदेवा केसठ मोड़ के बाजार की चार दुकानों का ताला तोड चोरी

केटी न्यूज/नावानगर 

डुमरांव-विक्रमगंज हाईवे स्थित बासुदेवा थाना क्षेत्र के बासुदेवा-केसठ मोड़ बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ चार दुकानों को निशाना बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस वारदात से पूरे बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं पुलिस गश्ती पर लोग सवाल उठाने लगे हैं। बताया जाता है कि उक्त बाजार पर छेदी चौरसिया, लखन्दर चौरसिया, संजय साह एवं नारायण शर्मा की पान व परचून की दुकान है। इन दुकानों में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर भाग निकले है। दुकानदारों ने बताया कि वे बुधवार की शाम अपनी दुकानें बंद कर घर लौट गए थे।

गुरुवार सुबह आने पर देखा कि दुकानों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। छेदी चौरसिया ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से करीब 17 हजार रुपये नकद और अन्य सामान चोरी कर लिया। अन्य दुकानों से भी नगदी और सामग्री की चोरी हुई है। घटना से व्यापारियों में आक्रोश है और बाजार में भय का माहौल बना हुआ है।

पीड़ित दुकानदारों ने बासुदेवा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि मौके की जांच की गई है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।