डुमरांव में आधी रात को राहगिरों से लूटकांड करने वाले गैंग के पांच अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार
राहगिरों से लूटकांड जैसे घटना को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। जिसमें पांच सदस्य को पुलिस ने दबोच लिया है। उनके पास से एक देशी कट्टा, गोली, 3 फोन एक कीपैड़ फोन, लूटे गये 1200 नकदी, वीडियों कैमरा बैग सहित बरामद किया गया है। 17 मई की रात महज दो घंटे में दो लूट की घटना ने पुलिस पदाधिकारियों ने होश उड़ा दिये। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी करायी।

केटी न्यूज/डुमरांव
राहगिरों से लूटकांड जैसे घटना को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। जिसमें पांच सदस्य को पुलिस ने दबोच लिया है। उनके पास से एक देशी कट्टा, गोली, 3 फोन एक कीपैड़ फोन, लूटे गये 1200 नकदी, वीडियों कैमरा बैग सहित बरामद किया गया है। 17 मई की रात महज दो घंटे में दो लूट की घटना ने पुलिस पदाधिकारियों ने होश उड़ा दिये। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी करायी। जिसमें पुरे मामले का खुलासा हुआ है।
जिसकी जानकारी डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 18.05.2025 को थानाध्यक्ष मुरार को चौगाई निवासी विवेक कुमार द्वारा दिये गये लिखित आवेदन से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 17.05.2025 की रात्रि करीब 01:00 बजे जब वे वैजनाथपुर निवासी मनु तिवारी के घर तिलक समारोह से विडियोग्राफी का काम कर अपने घर चौगाई वापस लौट रहे थे। तब बसंतपुर स्थित साजन चीमनी के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें रूकवाकर कट्टा दिखाकर उनके पास से विडियोग्राफी कैमरा सहित 700 रू० नगद एवं सोने का लॉकेट छिन लिया गया है।
जिसकी सूचना उन्होनें विवेक कुमार के द्वारा मनु तिवारी के भाई अमित तिवारी को फोन से दिया गया। दिनांक 17. 05.2025 की रात्रि करीब ढ़ाई बजे अमित कुमार के द्वारा विवेक कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट की घटना में शामिल 04 लोगों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है। जबकि 02 भागने में सफल हो गये है। उनलोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि उनके यहां तिलक समारोह में काम कर रहे हलुआई के साथ भी ऐसी घटना घटित हुई है। इनसे भी एक मोबाईल एवं 500 रु० छिन लिया गया है।
थानाध्यक्ष मुरार द्वारा चारों लोगों को हिरासत में लेकर मुरार थाना कांड सं०- 37/25 दर्ज किया गया एवं चारों से पूछताछ घटना के संबंध में पूछताछ की गई पूछताछ के क्रम में अन्य दो लोगों की संलिप्तता बताई गई जो कि भागने में सफल रहे। छापेमारी के दौरान एक अपराधी दीपू कुमार को रोहतास से गिरफ्तार किया गया है एवं एक देशी कट्टा एवं 01 खोखा बरामद किया गया। अन्य की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।पकड़े गये अपराधियों में रवि कुमार पिता रामजी सिंह गांव अमिरता थाना सूर्यपुरा जिला रोहतास।
अनिश कुमार उर्फ राज पिता दूर्गादत्त सिंह उर्फ संतोष सिंह गांव केसठ, थाना नावानगर जिला बक्सर। इनका अपराधिक इतिहास सूर्यपुरा थाना कांड सं0-75/25 धारा-303 (2)/317(2/3/5) है। वहीं रवि कुमार पिता लक्ष्मण यादव गांव कटरिया थाना अगिांव बाजार जिला भोजपुर। अंजित सहारा पे० धनजी सिंह सा० गोशलडीह थाना सूर्यपुरा जिला रोहतास। दीपु कुमार पिता अरूण शर्मा गांव उसरी थाना दावथ जिला रोहतास। एसपी शुभम आर्य के द्वारा बनायी गयी टीम में एसडीपीओ डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी, सीआई डुमरांव श्रीनाथ कुमार, थानाध्यक्ष मुरार थाना अमन कुमार, थानाध्यक्ष वासुदेवा थाना मधुबाला भारती, अभिषेक पाण्डेय मुरार थाना, धीरज कुमार मुरार थाना, सशस्त्र बल मुरार थाना मौजूद थे।