उचक्के ने आठ वर्षीय मासूम का लाकेट नोच ज्वेलर्स को बेचा, पुलिस ने चंद घंटो में दोनों को पकड़ा
डुमरांव पुलिस की तत्परता से एक मासूम से सोने का लाकेट छिनने वाले उचक्का तथा चोरी का माल खपाने वाला ज्वलेर्स पकड़े गए है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही मासूम से छिना गया सोने का लाकेट भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लंगटू महादेव मंदिर के पास की गली में संजय प्रसाद का आठ वर्षीय पुत्र गली में खेल रहा था, उसके गले में सोने का एक लाकेट भी था।

-- डुमरांव के लंगटू महादेव मंदिर के समीप हुई थी वारदात
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस की तत्परता से एक मासूम से सोने का लाकेट छिनने वाले उचक्का तथा चोरी का माल खपाने वाला ज्वलेर्स पकड़े गए है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही मासूम से छिना गया सोने का लाकेट भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लंगटू महादेव मंदिर के पास की गली में संजय प्रसाद का आठ वर्षीय पुत्र गली में खेल रहा था, उसके गले में सोने का एक लाकेट भी था।
इसी दौरान राज हाई स्कूल के समीप के दलित बस्ती का रहने वाला उचक्का अर्जुन डोम उक्त मासूम के गले से सोने का लाकेट छिन भाग निकला। इधर मासूम रोते-विलखते अपने घर गया तथा स्वजनों को बताया कि एक आदमी उसका लाकेट छिन भाग गया है। जिसके बाद उनलोगों ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें उसकी हरकते कैद हो गई थी, जिसके बाद घरवालों ने इसकी जानकारी डुमरांव थाने को दी।
डुमरांव पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखते ही उचक्के को पहचान गई तथा उसे पकड़ जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त लाकेट एक ज्वेलर्स रमेशव वर्मा को बेच दिया है। जिसके बाद पुलिस टीम उचक्के के साथ ज्वेलर्स के दुकान पर गई तथा छापेमारी की, इस दौरान उसके दुकान से लाकेट बरामद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
डुमरांव पुलिस की तत्परता से न सिर्फ एक उचक्का बल्कि चोरी का माल खरीद चोर-उचक्कों को बढ़ावा देने वाले ज्वेलर्स को भी जेल की हवा खानी पड़ रही है। गौरतलब हो कि कुछ महीने पूर्व भी चोरी का माल खपाने के आरोप में बक्सर व डुमरांव के कुल तीन ज्वेलर्स पकड़े गए थे।
डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।