जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, चौदह लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी, 11 रेफर
सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव में सोमवार को जमीन विवाद ने भयावह रूप ले लिया। एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच खेत की बुवाई को लेकर उत्पन्न कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई। देखते-ही-देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लोहे के रॉड और लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह विवाद रणक्षेत्र में बदल गया। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के लगभग 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं।
-- सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गांव की है घटना, विवादित खेत की बुवाई को लेकर भिड़े दोनों पक्ष
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव में सोमवार को जमीन विवाद ने भयावह रूप ले लिया। एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच खेत की बुवाई को लेकर उत्पन्न कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई। देखते-ही-देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लोहे के रॉड और लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह विवाद रणक्षेत्र में बदल गया। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के लगभग 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सिमरी थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तनावपूर्ण माहौल को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिमरी भेजा। अस्पताल में जब लहूलुहान अवस्था में घायल पहुंचे तो स्वास्थ्यकर्मियों के भी रोंगटे खड़े हो गए। कई घायलों की हालत नाजुक बताई गई।जानकारी के अनुसार दयाशंकर कुशवाहा और रामाकांत कुशवाहा के बीच पुराना जमीन विवाद लंबे समय से चला आ रहा था।

सोमवार की सुबह खेत की बुवाई के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे गाली-गलौज और फिर मारपीट में तब्दील हो गई। उग्र हुए दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बेरहमी से वार किए, जिसके कारण भारी संख्या में लोग जख्मी हुए।जख्मियों में पहले पक्ष के दयाशंकर कुशवाहा, नंदिनी कुमारी, राजकुमारी, अनीता देवी, सुनील कुमार कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, रवि कुमार कुशवाहा, सीमा देवी और खुशबू कुमारी शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से रामाकांत कुशवाहा, भोला कुशवाहा, बजरंगी कुशवाहा, शिव शंकर कुशवाहा और लकडू कुशवाहा गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

सिमरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों पक्षों के 11 घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया था, बावजूद पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
