चोरी से बिजली उपयोग करते 9 लोगों को जेई ने पकड़ा, जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज

भटौली गांव में चोरी से बिजली उपयोग करते 9 लोगों को जेई बिपिन किशोर ने पकड़ा है। जिसके बाद जेई ने सभी पर जुर्माना की राशि निर्धारित कर नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

चोरी से बिजली उपयोग करते 9 लोगों को जेई ने पकड़ा, जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज

केटी न्यूज/नावानगर 

भटौली गांव में चोरी से बिजली उपयोग करते 9 लोगों को जेई बिपिन किशोर ने पकड़ा है। जिसके बाद जेई ने सभी पर जुर्माना की राशि निर्धारित कर नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसकी जानकारी जेई बिपिन किशोर ने मंगलवार को दिया। उन्होंने बताया कि डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार दुबे को सूचना मिली थी, कि भटौली गांव में चोरी से बिजली उपयोग करने की तादाद काफी है।

सूचना पर एसडीओ के नेतृत्व में जेई बिपिन किशोर समेत मानव बल की टीम गठित कर भटौली गांव में बिजली चोरी के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस दौरान मीटर बाइपास कर एवं टोका फंसाकर बिजली चोरी करते 9 लोग पकड़े गए। जेई ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से दो लोग शीला देवी पति राजाराम यादव एवं दरोगा यादव पर बिजली बिल बकाया भी है।

उन्होंने बताया कि शीला देवी पर बकाया समेत 38011 रुपए एवं दरोगा यादव पर बकाया समेत18681 रुपए जुर्माना लगाया गया है। जबकि वकील यादव पर 22230 रुपए, दशरथ यादव पर 11310 रुपए, अनु देवी पर 13905 रुपए, राज किशोर पर 14800 रुपए, पिस्तौल सिंह पर 14407 रुपए, पूनम देवी पति विनोद कुमार पर 7871 रुपए व रंगजी सिंह पर 9988 रुपए की जुर्माना लगाते हुए नावानगर थाना में बिजली चोरी की शिकायत जेई ने दर्ज कराया है।