हादसा होने पर हिम्मत से काम लेकर आग पर काबू पा सकते हैं : डॉ. प्रदीप
बक्सर प्रखंड अंतर्गत अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन के तहत मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें हेरिटेज स्कूल के बच्चों व शिक्षकों को आग लगने और आपात स्थिति में बचाव करने के तरीकों की जानकारी दी गई।
- हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन के तहत मॉकड्रिल का हुआ आयोजन
- मॉक ड्रिल में हिस्सा लेकर स्कूली बच्चों ने आग पर काबू पाने की प्राप्त की जानकारी
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर प्रखंड अंतर्गत अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन के तहत मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें हेरिटेज स्कूल के बच्चों व शिक्षकों को आग लगने और आपात स्थिति में बचाव करने के तरीकों की जानकारी दी गई। इस दौरान आग लगने के बाद उसे बुझाने, आग पर काबू पाने, जख्मी लोगों को बचाने और राहत व बचाव कार्य का ड्रिल कर बच्चों को जानकारी दी गई।
मौके पर हेरिटेज स्कूल के निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक अग्निशामक विभाग की पहल काफी सराहनीय है। उन्होंने आग से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि हादसा होने पर हिम्मत से काम लेकर आग पर काबू पा सकते हैं। आग से बचाव के तरीके सीख कर दूसरे लोगों की जिंदगी को बचा सकते हैं। जब हम स्वयं इसके प्रति जागरूक होंगे, तभी ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। वहीं, मॉक ड्रिल का संचालन करते हुए अग्निशमन डीएसपी विनोद कुमार यादव ने बच्चों को अग्नि-सुरक्षा संबंधित विभिन्न सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि
भोजन बनाने के बाद चूल्हे को पूरी तरह से बुझा देना चाहिए। ढीले कपड़े नहीं पहनने, दीया, चिराग, कुप्पी आदि को जलता हुआ न छोड़े, गैस सिलेंडर सदैव खड़ा रखने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को आग बुझाने का अभ्यास भी कराया। छात्राओं को आग लगने के कारण जानमाल की हानि को रोकने और अपने साथ अन्य लोगों को सुरक्षित रखने की जानकारी दी गई।
मॉक ड्रिल में बच्चों को भी किया गया शामिल
मॉक ड्रिल में अग्निशमन इंस्पेक्टर सत्यदेव सिंह के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इस क्रम में बच्चों को दिखाया गया कि आग लगने पर किस प्रकार उसे बुझाया जाता है। आग लगने के दौरान किन बातों का ध्यान रखते हुए उस पर काबू प्राप्त किया जाता है। साथ ही, आग लगने के दौरान घायल बच्चों तथा बेहोशी की हालत में गिरे हुए बच्चों को निकालने तथा बचाने के प्रयासों को दर्शाया गया।
इस मॉक ड्रिल में दिखया गया कि आग लगने के बाद दो बच्चे तथा एक कर्मचारी बेहोश हो गए। जिसके बाद अग्निशमन टीम ने दोनों छात्रों एवं कर्मचारी का बचाव करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। मॉक ड्रिल के बाद अग्निशमन डीएसपी व इंस्पेक्टर ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। वहीं, विद्यालय प्रबंधन की ओर से अग्निशमन के दोनों ही पदाधिकारियों द्वारा ड्रिल का प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।
साथ ही, स्कूल के निदेशक ने उन्हें तुलिस का पौधा भेंट किया। मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ शिक्षक मनीष पांडेय, चंदा शर्मा, राजा बाबू सतीश कुमार, सुरेंद्र नारायण पांडेय, ब्रजेन्द्र कुमार मिश्रा, अलका कुमारी, मीनू कुमारी, पूनम कुमारी, शशि पांडेय, रजनीकांत उपाध्याय, सुरेंद्र पांडेय, राम रतन पाठक, अभिजीत कुमार, ओमप्रप्रकाश पांडेय, विवेक कुमार, गणेश दत्त पांडेय, रविन्द्र नारायण मिश्रा, सभी नन टीचिंग स्टाफ व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
वहीं, कार्यक्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव, सहायक जिला अग्निशामन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, सब ऑफिसर बन्नी साह, प्रधान अग्नि के अनिल कुमार, अग्निक फंटूश कुमार, अग्निक राजकुमार, अग्निक पिंटू कुमार-1, अग्नि तनु प्रकाश, अग्निक चांदनी कुमारी, अग्नि चालक प्रवीण कुमार, अग्नि चालक के शशि कुमार गुप्ता अग्नि चालक चंदन कुमार अग्निक संतोष पासवान प्रधान अग्नि चंदन कुमार अग्नि चालक किशोर कुमार रजक अग्नि चालक संदीप कुमार इस कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं।