कुख्यात आजाद पासवान की इलाज के दौरान मौत

कुख्यात आजाद पासवान की इलाज के दौरान मौत
घटना के दिन की फाइल फोटो।

- सात अगस्त को आथर के पास अपराधियों ने मारी थी गोली
- सुबह में आरा से रेफर होने के बाद पटना के रूबन अस्पताल में कराया गया था भर्ती

केटी न्यूज/डुमरांव :-  कुख्यात नक्सली रहे आजाद पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसकी मौत मंगलवार की शाम पटना के रूबन अस्पताल में हुआ। इसके पहले गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से जख्मी आजाद का इलाज आरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां, मंगलवार की सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया था। परिजन उसे लेकर पटना के रूबन अस्पताल गए थे। लेकिन इस अस्पताल में भर्ती होने के चंद घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई। एसपी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उसकी मौत के बाद होने वाली प्रतिक्रिया से पुलिस सर्तक है तथा परसागंडा सहित आस पास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। वही, जानकारों की मानें तो उसके मौत के बाद इलाके में हिंसा प्रतिहिंसा का दौर शुरू हो सकता है।

परसागंडा का रहने वाला था आजाद

बता दें कि आजाद मूल रूप से सिकरौल थाना क्षेत्र के परसागंडा गांव का रहने वाला था। उस पर नक्सल गतिविधियों के अलावे कई अन्य संगीन मामलें भी दर्ज थे। सात अगस्त को दिन में 11 बजे आजाद अपने बाइक से अपने गांव से डुमरांव आ रहा था। इसी दौरान सिकरौल भोजपुर राजवाहा मार्ग पर आथर गांव से थोड़ा पश्चिम बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेरकर चार गोली मारी थी। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे लेकर आरा गए थे। इस मामले में उसकी शिक्षिका पत्नी कलावती देवी ने छह लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी।