बजाज लाया है अचूक ब्रेकिंग सिस्टम फिसलन वाले रास्ते में भी 67 फिसदी दुघर्टना से उपभोक्ताओं को बचाएगा

बजाज लाया है अचूक ब्रेकिंग सिस्टम फिसलन वाले रास्ते में भी 67 फिसदी दुघर्टना से उपभोक्ताओं को बचाएगा

- ग्राहकों ने ली प्लेटिना 110 सीसी टेस्ट राइड  

- कार्यक्रम के दौरान ही 18 गाड़ी की डिलेवरी व 21 गाड़ियों की नई बुकिंग की गई: अमित

- कंपनी ने बाइक को दो वैरिएंट सिंगल डिस्क और डुएल डिस्क में लेटेस्ट  किया है लंच

- दोनों दो वैरिएंट में लगा सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम  

केटी न्यूज/ बक्सर

सोमवार को कैलाश बजाज ऑटो मोबाइल के द्वारा कंफर्ट चौलेन्ज का आयोजन किया  गया। जिसमें एबीएस शो रूम के सामने उपभोक्ताओ व खरीदारों को प्लेटिना 110 सीसी टेस्ट राइड दिया गया। जो लोगों को खुब पसंद आयी। कैलाश बजाज के संचालक अमित सिंह ने बताया कि एबीएस तकनीकी (एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) एवं अन्य खूबियों की जानकारी भी उपभोक्ताओं व चालकों को दी गयी। अमित ने बताया कि एबीएस एक आधुनिक तकनीकी है, जो पहली बार बजाज ऑटो 110 सीसी सेगमेंट में लॉन्च हुई है। जो अपने अचूक ब्रेकिंग सिस्टम से आपको दुर्घटना होने से 67 फिसदी बचाता है। इस तकनीक से सुरक्षा बेहतर होती है। इस से बाइक फिसलती नही है। इस कार्यक्रम के दौरान 18 गाड़ी की डिलेवरी एवं 21 गाड़ियों की बुकिंग की गयी। ग्राहकों को फाइनेंस एवम एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन इस आयोजन का उदघाटन  बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर मंजीत सिंह और उप मैनेजर पंकज जी और कंपनी के एरिया मैनेजर विनय सिंह के द्वारा हुआ साथ मे  सुजीत कुमार, रतन कुमार ,रणविजय ,विकाश राय , राजू सिंह ,धनंजय मिश्रा उपस्थिति रहे।

शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ग्राहकों को मिल रहा बजाज की बाइक

कैलाश बजाज ऑटो मोबाइल शो रूम के संचालक अमित कुमार ने बताया कि से गाड़ी को 4,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर ग्राहक ले जा सकते है। अमित बताया कि इसमें ब्याज प्रतिशत की दर शून्य है। इसके साथ ही में 21 साल से भारत की नंबर वन स्पोर्ट्स बाइक बजाज पल्सर का नया अवतार पी 150 को लॉन्च किया गया। प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि लेटेस्ट बाइक को दो वैरिएंट सिंगल डिस्क और डुएल डिस्क में पेश किया है। दोनों ही वेरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा लाइटवेट बाइक में टुएबलर हैंडलबार, रियर ड्रम ब्रेक सेटअप जैसी खुबिया मिलेगी।  

पहले के मुकाबले 10 किलो हल्की पांच कलर ऑप्शन भी है मौजूद

संचालक अमित ने बताया कि बजाज ने 150 सीसी की नई बाइक में नय इंजन की पावर दी है। फीचर्स के तौर पे 150 सीसी के सेगमेंट में पहली बार किसी गाड़ी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी ,डीआरएलएस जैसी खूबियां दी गयी है। तितली से प्रेरित ट्विन एलईडी टेल लैम्प जैसे फीचर्स है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई नए बाइक पल्सर एन-160 की तरह ही गियर पोजीशन इंडिकेटर के साथ डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। यह बाइक पल्सर 150 ट्विन डिस्क के मुकाबले 10 किलो ग्राम हल्की है। इसमें 5 कलर ऑप्शन दिए गये है। 

कागज लाए बाइक घर ले जाए  2 साल की सर्विस फ्री 

बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, अन्य फाइनेंस कंपनीयो के सहयोग से  गाड़ी की कीमत का मात्र 4 फिसदी डाउन पेमेंट दे कर मात्र 6.99 फिसदी के ब्याज दर पर  अपने शान की सवारी बना सकते है। साथ ही 2 साल की सर्विस फ्री दिया जा रहा है।