जनता का मन बदल रहा है, अब मुद्दों पर होगा मतदान - प्रशांत किशोर

डुमरांव की सड़कों पर मंगलवार की दोपहर राजनीति के नए समीकरण बनते नजर आए, जब जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भव्य रोड शो के जरिए जनता का रुख मापा। करीब तीन बजे शुरू हुए इस रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह समर्थकों ने फूल बरसाकर प्रशांत किशोर और जनसुराज प्रत्याशी शिवांग विजय सिंह का स्वागत किया। कुछ स्थानों पर जेसीबी मशीनों से पुष्पवर्षा की गई, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी जोश में डूब गया।

जनता का मन बदल रहा है, अब मुद्दों पर होगा मतदान - प्रशांत किशोर

-- डुमरांव में जनसुराज का दमदार शक्ति प्रदर्शन, कहा कि जाति नहीं, विकास बनेगा बिहार की पहचान

‎केटी न्यूज/डुमरांव।

डुमरांव की सड़कों पर मंगलवार की दोपहर राजनीति के नए समीकरण बनते नजर आए, जब जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भव्य रोड शो के जरिए जनता का रुख मापा। करीब तीन बजे शुरू हुए इस रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह समर्थकों ने फूल बरसाकर प्रशांत किशोर और जनसुराज प्रत्याशी शिवांग विजय सिंह का स्वागत किया। कुछ स्थानों पर जेसीबी मशीनों से पुष्पवर्षा की गई, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी जोश में डूब गया।

प्रशांत किशोर ने उत्साहित भीड़ से अपील करते हुए कहा कि इस बार बिहार की जनता जाति, धनबल और बाहुबल की राजनीति से ऊपर उठकर बेरोजगारी, पलायन, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट करेगी। उन्होंने कहा कि लोग अब नारे या जातीय समीकरण नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य और राज्य के विकास के लिए मतदान करना चाहते हैं।

उन्होंने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की सरकारों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लोग बीते तीन दशकों से उन्हीं चेहरों को देख रहे हैं, लेकिन अब जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है, और जनसुराज की सरकार राज्य में नई राजनीति की शुरुआत करेगी।

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जनसुराज की सरकार बनती है तो राज्य से पलायन रुकेगा, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूल-चूल सुधार होगा और भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों के पास अब एक विकल्प है, “जनसुराज” का जो न तो जातीय समीकरणों पर चलता है और न ही सत्ता की लूट में यकीन रखता है।

रोड शो के दौरान जनसुराज समर्थक “बदलाव लाओ, बिहार बचाओ” और “अबकी बार जनसुराज सरकार” जैसे नारे लगाते रहे। पूरे कार्यक्रम में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कई जगहों पर प्रशांत किशोर रुककर आम लोगों से सीधे संवाद करते नजर आए। उन्होंने कहा कि राजनीति को ठीक करने का काम जनता ही कर सकती है, और इस बार बिहार की जनता यह जिम्मेदारी निभाने को तैयार है।

डुमरांव में जनसुराज का यह रोड शो न केवल राजनीतिक प्रदर्शन था, बल्कि एक संदेश भी, कि बिहार की जनता अब मुद्दों पर बात करना चाहती है। प्रशांत किशोर की यह अपील कि इस बार वोट अपने भविष्य के लिए दें, किसी नेता के लिए नहीं, लोगों के दिलों में उतरती दिखी।

डुमरांव का यह जनसैलाब इस बात का संकेत था कि बिहार की राजनीति में हवा धीरे-धीरे बदल रही है कि और इस बार जनता अपने निर्णय से इतिहास लिखने को तैयार है।