सोवां में जनसंवाद आयोजित कर ग्रामीणों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
- डुमरांव एसडीओ के अध्यक्षता में आयोजित हुआ था जनसंवाद
केटी न्यूज/डुमरांव
जन संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्थानीय प्रखंड के सोवां ग्राम पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज ने किया। उन्होंने बीडीओ तथा अन्य अधिकारियों के साथ मिल जन संवाद कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे, कौशल विकास कार्यक्रम
स्वयं सहायता भत्ता, उद्यमी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना इत्यादि के विषय में जानकारी दी साथ ही आम लोगों से भी बातचीत कर उनका फीडबैक भी प्राप्त किया। एसडीओ ने कहा कि युवाओं को हुनरमंद बना सरकार उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कुशल युवा प्रशिक्षण सहित कई अन्य योजनाएं चला रही है। जीविका समूह के माध्य से महिलाओं में स्वावलंबन की अलख जगाई जा रही है। आज कई महिला समूह ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के मजबूत माध्यम बन रहे है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए भी स्वावलंबन की राह पर चल पड़ी है। कार्यक्रम में कविता देवी, उषा देवी, अंजू देवी, शिवमुनी पासवान सहित अनेक लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपने विचार साझा किए। जीविका समूह से जुड़ी उषा देवी ने बताया कि जीविका के माध्यम से लोन प्राप्त कर कपड़ा एवं जूता चप्पल की दुकान चला रही है, उन्होंने कहा कि अब वो अपना कारोबार आगे बढ़ाना चाहती हैं
तथा उन्हें सरकार से मदद की उम्मीद है, इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्हें उद्यमी योजना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आप एवम अन्य लोग भी इस योजना का लाभ उठाकर उद्यमी बन कर अपना एवम समाज का विकास कर सकते हैं। जनसंवाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बीपीएम जीविका सहित पशुपालन, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। पंचायत समिति सदस्य उमेश प्रसाद, मुखिया मनोरमा देवी ने पंचायत में पदाधिकारियों की उपस्थिति पर खुशी व्यक्त की तथा इसे सरकार की सकारात्मक पहल बताया। वहीं कई ग्रामीणों ने जन संवाद में अपनी अपनी समस्याओं को भी एसडीओ के समक्ष रखा जिस पर एसडीओ ने समाधान का आश्वासन दिया।