सिमरी स्वास्थ्य केंद्र में जन्मा विचित्र शिशु, देखने उमड़ी भीड़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिमरी में शुक्रवार को एक विचित्र शिशु के जन्म ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। सुबह हुए इस प्रसव के बाद अस्पताल परिसर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। जन्मे नवजात की शारीरिक संरचना आम शिशुओं से अलग थी, जिसके कारण लोग उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिशु की असामान्य स्थिति का निरीक्षण किया और कई लोगों ने तस्वीरें लेने की कोशिश में भीड़ बढ़ा दी।

सिमरी स्वास्थ्य केंद्र में जन्मा विचित्र शिशु, देखने उमड़ी भीड़

-- असमान्य रूप से सटी आंखों वाला नवजात, प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर रेफर

केटी न्यूज/सिमरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिमरी में शुक्रवार को एक विचित्र शिशु के जन्म ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। सुबह हुए इस प्रसव के बाद अस्पताल परिसर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। जन्मे नवजात की शारीरिक संरचना आम शिशुओं से अलग थी, जिसके कारण लोग उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिशु की असामान्य स्थिति का निरीक्षण किया और कई लोगों ने तस्वीरें लेने की कोशिश में भीड़ बढ़ा दी।

मिली जानकारी के अनुसार, सिमरी प्रखंड के रहने वाले रवि कुमार यादव की पत्नी रिंकी कुमारी को सात माह का प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। चिकित्सकों की निगरानी में प्रसव कराया गया, जिसमें एक विचित्र शारीरिक संरचना वाले पुत्र का जन्म हुआ। बताया गया कि नवजात के चेहरे की बनावट असामान्य थी और उसकी दोनों आंखें सामान्य स्थिति के विपरीत एक-दूसरे के बेहद समीप दिखाई दे रही थीं।

डॉक्टरों के अनुसार, यह एक दुर्लभ चिकित्सीय स्थिति का परिणाम हो सकता है। हालांकि प्रसव पूरी तरह सामान्य रहा और जन्म के तुरंत बाद नवजात को प्राथमिक उपचार दिया गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर देखभाल और उन्नत चिकित्सकीय जांच के लिए उसे बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।अस्पताल स्रोतों ने बताया कि ऐसी स्थितियों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय आवश्यक होती है, ताकि बच्चे की वास्तविक स्वास्थ्य-स्थिति और आगे की उपचार प्रक्रिया का सही आकलन किया जा सके।

घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से भी लोग अस्पताल पहुंचने लगे, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई।फिलहाल परिजन सदर अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं और डॉक्टरों की टीम नवजात की स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।