नावानगर में एक करोड़ रूपए मूल्य की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

नावानगर पुलिस ने गुरुवार की सुबह शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता दर्ज की है। उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए पुलिस ने परमानपुर स्थित एक लाइन होटल के पास से अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक बरामद किया। इस ट्रक में इतनी बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी कि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी दंग रह गई। मौके से हरियाणा के रहने वाले ट्रक चालक अमन और खलासी कौशल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

नावानगर में एक करोड़ रूपए मूल्य की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

-- ट्रक से 947 पेटी शराब जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार, उत्पाद विभाग के साथ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

केटी न्यूज़/नावानगर।

नावानगर पुलिस ने गुरुवार की सुबह शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता दर्ज की है। उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए पुलिस ने परमानपुर स्थित एक लाइन होटल के पास से अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक बरामद किया। इस ट्रक में इतनी बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी कि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी दंग रह गई। मौके से हरियाणा के रहने वाले ट्रक चालक अमन और खलासी कौशल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक विभिन्न ब्रांडों की अवैध अंग्रेजी शराब लेकर नावानगर होते हुए बिहार के अंदरूनी क्षेत्र में सप्लाई करने की कोशिश में है। सूचना मिलते ही नावानगर थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उत्पाद विभाग के साथ मिलकर उक्त स्थान पर निगरानी बढ़ाई। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद हुई।पुलिस ने बताया कि जब्त ट्रक में कुल 947 पेटी अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। इसमें कुल 8488 लीटर शराब शामिल है। 

बरामद शराब में 750 एमएल के कुल 5868 लीटर, 350 एमएल के कुल 1791 लीटर, 180 एमएल के कुल 829 लीटर शामिल है। इसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रूपए के आस पास आंकी जा रही है।बरामद सभी कार्टनों में प्रीमियम ब्लू और रॉयल स्टेट ब्रांड की शराब पाई गई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह खेप हरियाणा से बिहार में अवैध खपत के लिए लाई जा रही थी। हालांकि चालक अमन और खलासी कौशल यह बताने में असमर्थ रहे कि यह शराब किसे और कहां सप्लाई की जानी थी। पुलिस को शक है कि इस खेप के तार किसी बड़े तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।

थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस और उत्पाद विभाग लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय तस्करों पर नज़र बनाए हुए थे। संयुक्त कार्रवाई के तहत जैसे ही ट्रक की तलाशी ली गई, शराब की भारी मात्रा देखकर टीम भी हैरान रह गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं, ट्रक का वास्तविक मालिक कौन है और शराब की आपूर्ति किस नेटवर्क के जरिए बिहार पहुंचाई जानी थी। इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर तस्कर सतर्क हो गए हैं।

नावानगर पुलिस और उत्पाद विभाग की इस संयुक्त सफलता को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा, ताकि तस्करी की हर कड़ी को तोड़कर इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।