दर्शनार्थियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत 17 घायल
अयोध्या रामलला के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी। जबकि17 श्रद्धालु घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई।अफरा तफरी का माहौल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां से डॉक्टरों ने आठ की हालत गंभीर
केटी न्यूज/जौनपुर
अयोध्या रामलला के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी। जबकि17 श्रद्धालु घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई।अफरा तफरी का माहौल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां से डॉक्टरों ने आठ की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सभी श्रद्धालु सोनभद्र से अयोध्या दर्शन को जा रहे थे।ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पूरी घटना थाना जलालपुर क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास की है।जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के चार बजे के लगभग सोनभद्र से अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे बस में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।घटना में अशोक पटेल नामक एक श्रद्धालु की मौत हो गयी।जबकि 17 लोग घायल हो गए।बस के 41 श्रद्धालु सवार थे।घटना के बाद श्रद्धालुओं में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
बस के चींख पुकार मच गई।कोई कुछ समझ ही नही पा रहा था।टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए।वहीं आस पास के लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया।जहां से डॉक्टरों ने आठ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सभी श्रद्धालु सोनभद्र जिले के विंडमगंज थाना पटेल नगर के बताए जा रहे हैं।
मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घायल हुए दर्शनार्थियों की पहचान विद्या देवी पत्नी श्याम सुंदर, शकुंतला देवी पत्नी लाल जी,पंचू राम पटेल पुत्र प्रयाग पटेल, मीना देवी पत्नी जोखम,राम सकल पुत्र चनरमन,बरती देवी पत्नी फूलचंद ,जमुना प्रसाद ,मीना देवी ,चंद्रदेव पाल, पनवादेवी पत्नी दीनानाथ पटेल, सीमा देवी सूर्यमणि पटेल, राम लगन,बुद्धि पुत्र भीखू,सीमा देवी।सभी का इलाज जारी है।