तेज रफ्तार टेम्पो की ठोकर से तीन लोग घायल, इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मौत से मचा कोहराम
केटी न्यूज/जहानाबाद
तेज़ रफ़्तार टेम्पो की ठोकर से सुदर्शन यादव एंव उपेंद्र प्रसाद समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।यह घटना रविवार को अहले सुबह काको-जहानाबाद राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर अवस्थित सुखदेव बीघा के समीप पेश आया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल उपेन्द्र प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया
गया। लेकिन पटना जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुदर्शन यादव एंव उपेन्द्र प्रसाद अन्य लोगों के साथ नित्य की भाँति सुबह की सैर को निकले थे तभी काको की ओर से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार टेम्पो उन्हें कुचलते हुए भाग गया ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।. स्थानीय लोगों ने हादसे का कारण तेज रफ्तार और कम उम्र बच्चों के द्वारा वाहन का परिचालन बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए प्रशासन को सक्रिय होना जरूरी है।