आरा में खुला अत्याधुनिक ब्लड बैंक, सीएस ने किया उद्घाटन

शहर के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल हॉस्पिटल में एक अत्याधुनिक ब्लड बैंक खुला है। जिसका उद्घाटन भोजपुर के सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने किया।

आरा में खुला अत्याधुनिक ब्लड बैंक, सीएस ने किया उद्घाटन

केटी न्यूज/आरा

शहर के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल हॉस्पिटल में एक अत्याधुनिक ब्लड बैंक खुला है। जिसका उद्घाटन भोजपुर के सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने किया। इस ब्लड बैंक में होल ह्यूमन ब्लड, प्लेटलेट्स, कॉम्पोनेंट्स, एफएफपी समेत की सभी तरह का ब्लड की व्यवस्था की गई है।

यह ब्लड बैंक एक आधुनिक ब्लड बैंक के रूप में बनाया गया है। जिसका लाभ जिले के हर वर्ग के लोगों को मिलेगा। इस उद्घाटन में शहर के प्रसिद्ध डॉ. पी सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. बीके शुक्ला, डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, डॉ. कन्हैया सिंह, विजय सिंह समेत कई डॉक्टर्स शामिल थे। वहीं सिविल सर्जन आमतौर पर कहे तो यहां के लोगों को ब्लड बैंक की काफी जरूरत थी। जो ब्लड बैंक था उससे जरूरतमंद लोगों को मदद नहीं मिल पाती थी।

जो भी अस्पतालों में मरीज 4, 5, 6 एवं 7 ग्राम वाले मरीजों को ऑपरेशन करने की वजह उन्हें पटना रेफर कर दिया जाता है। इस ब्लड बैंक के खुल जाने से सीरियस मरीजों को काफी मदद मिलेगा। बिहार के साथ साथ पूरे देश में एनीमिया का प्रॉब्लम है। हम लोग बहुत सारा आयरन का टेबलेट खिला रहे हैं। उसके बावजूद भी इस तरह का केस देखना पड़ता है।

अगर हमारा ब्लड बैंक फेल कर जाता है तो हम इस संस्था से मदद ले सकेंगे ताकि लोगों को मदद कर सके। शांति मेमोरियल हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ विकास ने बताया कि मेरे 10 साल के अनुभव में यही देखने को मिला कि जो भी मरीज जैसे गोली लगने से जख्मी, एक्सीडेंटल और कम खून वाले मरीजों का सर्जरी करने में काफी परेशानी होती है।

खून नहीं मिलने के कारण उन्हें पटना रेफर करना पड़ता था। उसे वक्त लगता था कि सब कुछ रहने के बावजूद भी कुछ अधूरा है। उसे अधूरेपन को पूरा करने का मैं प्रयास किया है। ब्लड की वजह से मरीजों का जान चाहता था तो काफी दुख पहुंचता था।

उसे कमी को हमने पूरा किया है, जिलेवासियों को कम से कम ब्लड की वजह से जान गवानी ना पड़े। हमारी कोशिश रहेगी की आने वाले समय में सभी मरीजों की कमी को पूरा कर सके ।