जिले के कालाजार से प्रभावित गांव में बुखार को हल्के में न लें लोग: डीपीओ

जिले के कालाजार से प्रभावित गांव में बुखार को हल्के में न लें लोग: डीपीओ
ग्रामीणों को जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

- भोजपुर में कालाजार से प्रभावित इलाकों के ग्रामीण चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ की गई बैठक
- बुखार लगने पर तत्काल जांच कराएं मरीज, लापरवाही का परिणाम खतरनाक

आरा | जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को जागरूक करने में जुट गया है। इस क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थानों के अधिकारियों ने कालाजार प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कलाकार के लक्षणों की पहचान और जांच की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया गया कि कालाजार एक ऐसी बीमारी है, जो इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीज दोबारा से अपनी चपेट में ले लेता है। इसके मरीज को बार-बार बुखार आने लगता है। साथ ही, भूख में कमी, वजन का घटना, थकान महसूस होना, पेट का बढ़ जाना आदि इसके लक्षण के रूप में दिखाई देने लगते हैं। ऐसे व्यक्ति को तुरंत नजदीक के अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए। ठीक होने के बाद भी कुछ व्यक्ति के शरीर पर चकता या दाग होने लगता है। ऐसे व्यक्तियों को भी अस्पताल जाकर अपनी जांच करानी चाहिए। इस दौरान प्रभावित इलाकों के ग्रामीण चिकित्सक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत : 
बैठक के दौरान कालाजार के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने बताया कि जिन इलाकों में तीन साल के अंदर कालाजार के मरीज मिले हैं, उन इलाकों के लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। यही कारण है कि  सरकार भी उन इलाकों में साल में दो बार दवाओं का छिड़काव करती है। ताकि, लोगों को कालाजार की चपेट में आने से बचाया जा सके। उन्होंने बताया, कालाजार के लक्षणों की पहचान होना बहुत जरूरी है। इसका असर शरीर पर धीरे-धीरे पड़ता है। यह परजीवी बालू मक्खी के जरिये फैलता है। इससे ग्रस्त मरीज खासकर गोरे व्यक्तियों के हाथ, पैर, पेट और चेहरे का रंग भूरा हो जाता है। रुक-रुक कर बुखार आना, भूख कम लगना, शरीर में पीलापन और वजन घटना, तिल्ली और  लिवर का आकार बढ़ना, त्वचा-सूखी, पतली और होना और बाल झड़ना कालाजार के मुख्य लक्षण हैं। ऐसे में जब किसी में लगातार बुखार के लक्षण दिखाई दें, तो वो तत्काल जाकर उसकी जांच कराएं।

बालू मक्खी कम रोशनी और नमी वाले स्थानों पर रहती है :
डीपीओ चंदन प्रसाद ने बताया, मिट्टी और बिना प्लास्टर के घरों में स्थित दरारों में बालू मक्खी के छिपने की संभावना अधिक रहती है। अमूमन बालू मक्खी कम रोशनी और नमी वाले स्थानों पर रहती है। जैसे घरों की दीवारों की दरारों, चूहों के बिल तथा ऐसे मिट्टी के टीले जहां ज्यादा जैविक तत्व और उच्च भूमिगत जल स्तर हो। ऐसे स्थान उनको पनपने में लिए बेहतर माहौल देते हैं। उन्होंने बताया यह मक्खी उड़ने में कमजोर जीव है, जो केवल जमीन से 6 फुट की ऊंचाई तक ही फुदक सकती है। मादा बालू मक्खी ऐसे स्थानों पर अंडे देती है जो छायादार, नम तथा जैविक पदार्थों से परिपूर्ण हो। जिन घरों में बालू मक्खियाँ पाई जाती हैं उन घरों में कालाजार के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। 

मरीज के साथ साथ आशा कर्मी को दी जाती है राशि : 
कालाजार से पीड़ित मरीज को 7100 रुपये श्रम क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। इसके अलावा प्रशिक्षित आशा के द्वारा मरीजों को चिह्नित करने व नजदीक के पीएचसी तक लाने एवं उनका ठीक होने तक ख्याल रखने पर प्रति मरीज 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। यह राशि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की तरफ से दी जाती है। इसमें मरीजों के लिए 6600 रुपये और आशा के लिए 100 रुपये की राशि मुख्यमंत्री कालाजार राहत अभियान के अंतर्गत दी जाती है। वहीं प्रति मरीज एवं आशा को 500 रुपये भारत सरकार की तरफ से दिया जाता है। साथ ही, ग्रामीण चिकत्सकों द्वारा मरीजों के रेफर करने और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में उन्हें 500 रुपए दिए जाते हैं।