कोर्ट से हथकड़ी समेत भागा शराब तस्कर, सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल

जिला मुख्यालय बक्सर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार की दोपहर सनसनी फैल गई, जब शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी समेत फरार हो गया। घटना ने न सिर्फ कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिस की कार्यशैली को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है।

कोर्ट से हथकड़ी समेत भागा शराब तस्कर, सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल

-- कागज़ी कार्रवाई में उलझी पुलिस, भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी चंपत, एसपी ने दो पुलिसकर्मियों पर की विभागीय कार्रवाई की घोषणा

केटी न्यूज/बक्सर

जिला मुख्यालय बक्सर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार की दोपहर सनसनी फैल गई, जब शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी समेत फरार हो गया। घटना ने न सिर्फ कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिस की कार्यशैली को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, चक्की थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर अंतर्गत गायघाट गांव के सरबजीत बिंद उर्फ़ लम्बू (35) को शराब तस्करी के एक मामले में पेशी के लिए अदालत लाया गया था। आरोपी को चक्की थाना के अवर निरीक्षक शंभु शरण और चौकीदार सुरेंद्र यादव कोर्ट पहुंचे थे। पेशी से पहले कागजी प्रक्रिया के लिए दारोगा कोर्ट कार्यालय में व्यस्त थे, जबकि बाहर चौकीदार आरोपी की हथकड़ी से बंधी रस्सी पकड़े निगरानी कर रहा था।

इसी दौरान परिसर में मौजूद भारी भीड़ और अफरातफरी का फायदा उठाते हुए सरबजीत ने चुपके से रस्सी को खोल लिया और हथकड़ी समेत भीड़ में घुसकर फरार हो गया। चौकीदार ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी कुछ ही पलों में भीड़ की आड़ में गायब हो गया। फरारी के वक्त हथकड़ी उसके हाथों में ही थी, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्परता से अभियान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही, प्रारंभिक जांच में लापरवाही उजागर होने पर आरोपी को लाए दोनों पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मियों की जिम्मेदारी, आरोपी पर निगरानी की कमी और परिसर की ढीली सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अब आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और लापरवाही में दोषी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दे रही है। घटना ने एक बार फिर अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी को उजागर कर दिया है।