पंचायत समिति की बैठक संपन्न, कई योजनाओं पर लगी मुहर

गुरूवार को पंचायत समिति की बैठक स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता विश्वासमत खो चुकी निवर्तमान प्रमुख अनुपा देवी ने किया। बैठक की शुरूआत में सदस्यों ने उनकी अध्यक्षता का विरोध जताया और कहा कि जब निवर्तमान प्रमुख व उप प्रमुख पर अविश्वास मत पारित हो चुका है तब बैठक बुलाने का क्या औचित्य है।

पंचायत समिति की बैठक संपन्न, कई योजनाओं पर लगी मुहर

- विश्वास मत खो चुकी निवर्तमान प्रखंड प्रमुख अनुपा देवी ने की बैठक की अध्यक्षता, विकास के सवाल पर गौण हुआ विरोध का स्वर 

केटी न्यूज/डुमरांव

गुरूवार को पंचायत समिति की बैठक स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता विश्वासमत खो चुकी निवर्तमान प्रमुख अनुपा देवी ने किया। बैठक की शुरूआत में सदस्यों ने उनकी अध्यक्षता का विरोध जताया और कहा कि जब निवर्तमान प्रमुख व उप प्रमुख पर अविश्वास मत पारित हो चुका है तब बैठक बुलाने का क्या औचित्य है।

हालांकि, बाद में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय के समझाने व विकास के मुद्दे पर सदस्यों का विरोध थम गया तथा बैठक की कार्रवाई पूरी की गई। बैठक में बीपीजीपी की योजनाओं का चयन किया गया। वहीं, विपक्षी खेमे के पूर्व प्रमुख सबीता देवी, सुनीता कुमारी और रुबी देवी सहित सोलह सदस्यों ने इस बैठक के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रमुख और उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है,

तब यह बैठक किस हैसियत से बुलाई गई है। विरोधी खेमे के बीडीसी प्रमुख की अध्यक्षता को भी गैरकानूनी बता रहे थे। इस मुद्दे पर विपक्षी खेमे के 18 सदस्य बैठक में शिरकत नहीं कर रहे थे। कुछ बैठक में गए, पर रजिस्टर पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे थे। इस मुद्दे पर चर्चा हुई। बीडीओ संदीप पांडेय ने कहा कि यह मसला न्यायालय में है और न्यायालय ने बैठक पर रोक लगा दिया है। ऐसे में अगला आदेश आने के बाद ही कुछ हो सकता है।

इस मुद्दे पर देर तक गहमा गहमी बनी रही तथा सदस्य बार बार प्रमुख की अध्यक्षता व बैठक का विरोध कर रहे थे। जबकि अधिकारियों का तर्क था कि बीपीजीपी की योजनाओं को कल तक पोर्टल पर अपलोड करना है। यदि बैठक म़े योजनाएं नहीं ली गई, तो पंचायत समिति का क्षेत्र विकास से वंचित रह जाएगा। बाद में विकास के सवाल पर ही सदस्यों का विरोध शांत हुआ तथा सदस्यों ने बैठक की औपचारिकताएं पूरी करवाई। इस दौरान कई योजनाओं का चयन किया गया।  

बैठक में बीपीआरओ रोहिणी कुमारी, जेएसएस श्रीनिवास सिंह, एमओ विजय तिवारी, मुखिया देवेन्द्र कुमार सिंह, मो. असगर अली, विभा कुमारी और भरत तिवारी सहित कई अन्य पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य तथा मुखिया मौजूद थे।