बक्सर सांसद व किसान नेता ने केंद्रीय ऊर्जा सचिव को चौसा थर्मल पॉवर प्लांट के संबंध में सौंपा ज्ञापन
चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट बिजली संयंत्र परियोजना के निर्माण में किसानों के मामले को लेकर हो रही देर व अधिक भूमि अधिग्रहण को ले बक्सर सांसद सुधाकर सिंह व किसान नेता सुरेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय उर्जा सचिव से मिल एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें थर्मल पॉवर प्लांट के रेल कॉरिडोर व वॉटर पाइप लाइन निर्माण में कम जमीन का अधिग्रहण करने की मांग की गई है।
- उर्जा सचिव ने रेल कॉरिडोर व वॉटर पाइप लाइन निर्माण में कम भूमि अधिग्रहण का दिया आश्वासन
केटी न्यूज/बक्सर
चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट बिजली संयंत्र परियोजना के निर्माण में किसानों के मामले को लेकर हो रही देर व अधिक भूमि अधिग्रहण को ले बक्सर सांसद सुधाकर सिंह व किसान नेता सुरेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय उर्जा सचिव से मिल एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें थर्मल पॉवर प्लांट के रेल कॉरिडोर व वॉटर पाइप लाइन निर्माण में कम जमीन का अधिग्रहण करने की मांग की गई है। उर्जा सचिव ने उन्हें इस मामले में साकारात्मक आश्वासन दिया है।
सांसद व किसान नेता को उर्जा सचिव से आश्वासन मिलने से आंदोलनरत किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों ने कहा कि उनका संघर्ष और बलिदान रंग लाने लगा है। बक्सर में शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर अग्रसर होने लगा है।
बता देें कि सांसद व किसान नेता ने किसानों की मांग में प्रमुख रही रेल कॉरिडोर व वाटर पाइप लाइन का पहले से तय सीमांकन को बदलकर दूसरी तरफ से ले जाया जाय, जिससे किसानों की भूमि भी कम जाय वही, निर्माण भी पूरा हो सके। जहा ऊर्जा सचिव द्वारा आश्वासन दिया कि रेल कॉरिडोर निर्माण व वाटर पाइप लाइन का एलाइमेंट मांगो के हिसाब से बदल दिया गया है। जिसमें किसानों के कम से कम भूमि अधिग्रहण होगी। इस कार्रवाई से प्रभावित किसान मोर्चा के मुन्ना तिवारी आदि किसानों ने सांसद को धन्यवाद दिया साथ ही कहा अब उन भ्रष्ट पुलिस प्रशासन को, जिन्होंने वृद्ध महिला पुरुष, बच्चों तथा आम किसानों को बेरहमी से पीटने के बाद अधमरा बनाया उसके जेल जाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
बताया गया कि किसान आंदोलन में किसानों की मांगो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार एवं किसान सभा के प्रदेश महासचिव अशोक प्रसाद सिंह तथा प्रभावित किसान मोर्चा के प्रमुख नेता सत्यनारायण तिवारी और सुरेंद्र सिंह ने बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के साथ भारत सरकार के विभिन्न मंत्रियों और अफसरों से मिलकर बक्सर के चौसा के प्रभावित किसानों से जुड़े सवालों पर ज्ञापन सौंपा है।