कैमूर के देवकली हादसें के बाद शोक में भोजपुरी सिनेमा जगत्, मृतकों के अंतिम संस्कार में उमड़ा सैलाब
- सड़क हादसें में आठ कलाकारों समेत नौ की हो गई है दर्दनाक मौत - मृतकों में अभिनेता व गायक समेत छह है बक्सर के निवासी
केटी न्यूज/बक्सर
रविवार की शाम कैमूर जिले के देवकली के पास हुए भीषण हादसें ने भोजपुरी सिनेमा जगत् में शोक की लहर दौड़ गई है। सोसल मीडिया से लेकर मृतकों के दरवाजे तक मातम पूर्सी करने वालों की भीड़ लगी है। वही इस भीषण हादसें में कुल नौ मृतकों में आठ भोजपुरी सिनेमा के चर्चित चेहरे है। इनमें छह बक्सर के विभिन्न गांवों के रहने वाले है। मृतकों में भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता व गायक कामेश्वर पांडेय उर्फ छोटू पांडेय तथा गीतकार सत्य प्रकाश मिश्र उर्फ बैरागी प्रमुख है।
सोमवार को तड़के यह मनहूस खबर जैसे ही मिली छोटू के चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया के विभिन्न साइटो पर रात से ही शोक संवेदनाओं का तांता लग गया था। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार बक्सर के मुक्तिधाम चरित्रवन स्थित श्मशानघाट पर किया गया। उनके अंतिम यात्रा में उनके हजारों चाहने वाले शामिल रहे। इस घटना में जान गंवाने वाले छोटू पांडेय के भतीजा समेत उन्हीं के गांव के निवासी शशि पांडेय का भी दाह-संस्कार एक साथ किया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई थी।
अचानक रोड क्रास करता बाइक सवार आ गया सामने
बता दें कि छोटू पांडेय की पूरी टीम रविवार की देर शाम एक स्कार्पियों पर सवार होकर कैमूर के दुर्गावती में आयोजित एक तिलक समारोह में प्रोग्राम देने रविवार की देर शाम जा रहे थे। उनकी गाड़ी एनएच-02 के रास्ते मोहनिया थाना के देवकली गांव के समीप ज्योंही पहुंची रोड क्रास कर रहे एक बाइक सवार से टकरा गई और डिवाइडर को पार करते हुए कंटेनर की चपेट में आ गई। जिससे स्कार्पियो का परखच्चा उड़ गया और उसमें सवार सभी आठ लोगों समेत बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गई। दुर्घटना इतना भयावह था कि मृतकों की शिनाख्त भी नहीं हो पा रही थी।
मृतकों में बक्सर के छह कलाकारों है शामिल
मृतकों में जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत घेउरियां निवासी विजय शंकर पांडेय का पुत्र कामेश्वर पांडेय उर्फ छोटू पांडेय, उनके भाई धनंजय पांडेय के पुत्र अन्नू पांडेय, स्व. यमुना पांडेय के पुत्र शशि पांडेय व रामधनी पांडेय के पुत्र भोलू पांडेय के अलावा इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ही पिथनी निवासी चंद्रदेव मिश्र का पुत्र एवं गीतकार सत्य प्रकाश मिश्र उर्फ वैरागी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कम्हरियां निवासी सुभाष राय का पुत्र प्रकाश राय तथा कानपुर की नृत्यांगना सिमरन श्रीवास्तव व तिलक नगर मुंबई निवासी शिव कुमार तिवारी की पुत्री व अभिनेत्री आंचल शामिल है।
शव देखते ही फफक पड़ी अभिनेत्री नीलू
बता दें कि छोटू पांडेय भोजपुरी सिनेमा जगत् का सबसे चर्चित चेहरा है। उसकी असामयिक मौत ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके अंतिम संस्कार में मुंबई से भोजपुरी सिने अभिनेत्री नीलू शंकर मुंबई से पहुंची थी। वह पहुंचते ही शव देख फफक पड़ी। जिसे देख अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं. इस क्रम में उनके साथ अपनी फिल्म की सूटिंग के दौरान गुजरे पल को याद कर रही थी
और उन्हें एक बेहतर कलाकार के साथ ही नेक दिल इंसान बता रही थी। उसकी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। वही उनके साथ ’सबकर दुलरूआ हवन’ भोजपुरी सिनेमा के निर्माता तथा डुमरांव के चर्चित शिक्षा विद् डॉ. रमेश सिंह, इस सिनेमा में पंडित की भूमिका निभाने वाले पत्रकार रविशंकर श्रीवास्तव आदि भी उनकी मौत से मर्माहत दिखे। डॉ. रमेश सिंह ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा का बड़ा कलाकार बताया और कहा कि उनके निधन से भोजपुरी सिनेमा जगत को क्षति पहुंची है, उसकी निकट भविष्य में भारपाई नहीं की जा सकती है।