राजपुर में विद्या की आराधना का उत्सव, गांव-गांव गूंजे सरस्वती वंदना के स्वर
प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्या, बुद्धि और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा इस वर्ष खास उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। सुबह होते ही गांव-गांव बने पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जहां आचार्यों द्वारा विधि-विधान से मां सरस्वती की आराधना कराई गई। मंत्रों की गूंज और शंखध्वनि से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।
-- पूजा पंडालों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, डीजे की धुन और बसंती बयार ने बनाया माहौल यादगार
केटी न्यूज/राजपुर
प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्या, बुद्धि और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा इस वर्ष खास उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। सुबह होते ही गांव-गांव बने पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जहां आचार्यों द्वारा विधि-विधान से मां सरस्वती की आराधना कराई गई। मंत्रों की गूंज और शंखध्वनि से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।पूजा संपन्न होते ही पंडालों के आसपास उत्साह का अलग ही नजारा देखने को मिला।

गगनभेदी जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा, वहीं डीजे की धुन पर छात्र-छात्राओं की टोलियां झूमती नजर आईं। बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही बसंती बयार और मधुर गीतों की धुन ने इस उत्सव में और रंग भर दिया। ईसापुर, सरेंजा, भलुहा, राजपुर, तियरा, बघेलवां, संगराव, मँगराव, नागपुर, ईटवां और कजरिया सहित प्रखंड के लगभग सभी गांवों में चौक-चौराहों पर बने पूजा पंडाल श्रद्धा के केंद्र बने रहे।

-- शिक्षा संस्थानों में भी दिखा उत्सव का रंग
तियरा स्थित ओरेकल पब्लिक स्कूल में भी मां सरस्वती की पूजा बड़े ही भावपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। विद्यालय के निदेशक जितेन्द्र कुमार साह के नेतृत्व में बच्चों ने मां सरस्वती की आराधना की। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उमाशंकर वर्मा, श्रीराम पांडेय, पूजा कुमारी, खुशबू शर्मा, रूबी कुमारी, आजाद कुमार, नेहा कुमारी, पूजा देवी, निशा कुमारी, खुशबू कुमारी, विकास त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया और सभी ने विद्या, विवेक और सफलता की कामना की।

-- सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आया। सभी प्रमुख पूजा पंडालों के पास चौकीदारों की तैनाती की गई है। थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि गश्ती दल लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है और लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है। किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।कुल मिलाकर राजपुर प्रखंड में सरस्वती पूजा का यह आयोजन श्रद्धा, उत्साह और अनुशासन का सुंदर संगम बनकर सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्ति के रंग में रंग दिया।

