इद मिलाद उल नबी पर मुस्लिम समाज ने निकाली जुलूश-ए-मोहम्मदी दिया शांति व भाईचारे का संदेश
- इस्लाम के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जयंती पर मनाया जाता है इद मिलाद उल नबी
- जुलूश के बाद शाही जमा मस्जिद में अमन के लिए की गई दुआ
केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर )
इस्लाम के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की जयंती रविवार को ’इद मिलाद उल नबी’ के रूप में मनाई गई। इस मौके पर नुरे इस्लाम कमिटि तकिया मोहल्ला डुमरांव के नेतृत्व में जुलुश-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जो शाही जमा मस्जिद के अहाते से शुरू हो लाला टोली रोड, शक्ति द्वार रोड, बंधन पटवा रोड, गौशाला रोड, चौक रोड, राजगोला रोड, स्टेशन रोड होते हुए पुनः तकिया मोहल्ला स्थित शाही जमा मस्जिद के अहाते में पहुंच संपन्न हो गया। इसके बाद मस्जिद के मैदान में दुनिया में अमन व शांति के पैगाम के लिए इजमाही दुआ ( सार्वजनिक दुआ ) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता शाही जमा मस्जिद के इमाम गुल्फिकार राही थे।
इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों के इमाम शामिल हुए। इससे पहले जुलूश-ए-मोहम्मदी में नुरे इस्लाम कमिटि तकिया मोहल्ला के साथ ही काफिला पैजाने इस्लाम कमिटि, लालगंज कड़वी मस्जिद कमिटि, गुलाब मस्जिद कमिटि पकड़ी मोहल्ला, गौशाला रोड मस्जिद कमिटि तथा चिकटोली मस्जिद कमिटि से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए। जुलूश में शामिल लोग अमन व शांति के संदेश दे रहे थे। जिसका नेतृत्व हाफिज अंसार रजा, हाफिज काजी गुफरान उल्ला, हाजी शौकत अली, हाजी बरकत अली, समीर हाशमी, मो अंसारी, अल्ताफ हुसैन, मो भोली, शहजाद अली, मंजूर आलम, मो इम्तियाज, मो फिरोज, नेयाज अहमद, शोहराब कुरैशी, इरशाद कुरैशी सरीखे लोग कर रहे थे। जबकि जुलूश में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।