थानाध्यक्ष तत्काल प्रभार से हुऐ लाइन हाजिर
थानाध्यक्ष तत्काल प्रभार से हुऐ लाइन हाजिर
केटी न्यूज/औरंगाबाद
पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि, अभी किसी नए थानाध्यक्ष की तैनाती नहीं की गई है। लेकिन फिलहाल अतिरिक्त प्रभार नवीनगर सर्किल इंस्पेक्टर बिरेन्द्र यादव को दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन थानाध्यक्ष करीब 16 महीने बाद अपने कर्तव्य में लापरवाही से हटाएं गए। इन्हें चर्चित हत्याकांड सुजीत मेहता के बाद थाना क्षेत्र में विधी व्यवस्था कायम रखने को लेकर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी। सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। फिलहाल थाना की जिम्मेदारी नवीनगर सर्किल इंस्पेक्टर बिरेंद्र यादव को दिया गया है।