मिड डे मिल खाने से 100 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबियत
केटी न्यूज/औरंगाबाद
औरंगाबाद में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 100 से अधिक विद्यार्थी बीमार पड़ गए हैं। यह घटना रफीगंज प्रखंड के कासमा थानाक्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय हिंदी की है। जहां एमडीएम का खाना खाने के बाद अचानक कई बच्चे बीमार पड़ने लगे। जिससे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार राजकीय मध्य विद्यालय अरथुआ हिंदी में मिड डे मील का खाना खाते ही सौ से अधिक की संख्या में विद्यार्थी बीमार पड़ गए।
इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस व प्रशासन की टीम एक्टिव हो गयी। रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी, कासमा पुलिस एवं रफीगंज पुलिस द्वारा इलाज के लिए सभी बीमार बच्चों को कासमा एवं रफीगंज के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चों का उपचार शुरू किया। वहीं, इस अस्पताल के भारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण सभी बच्चे बीमार पड़े हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अमित कुमार मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से मिलकर उनका हाल जाना। उधर, विद्यार्थियों के परिजनों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि एमडीएम द्वारा जो खाना आता है, उसमें छिपकली पाई गई है। जिसके कारण सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। बता दें कि जैसे ही सभी बच्चों को अस्पताल लाया गया, वैसे ही अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।