खनन माफिया के खिलाफ धावा दल ने की बड़ी कार्रवाई, 17 वाहन जब्त, 15 लाख रूपये से अधिक लगाया जुर्माना

खनन माफिया के खिलाफ धावा दल ने की बड़ी कार्रवाई, 17 वाहन जब्त, 15 लाख रूपये से अधिक लगाया जुर्माना

केटी न्यूज/औरंगाबाद

अवैध खनन के विरुद्ध धावा दल ने बड़ी कार्रवाई की हैं। संदर्भ में अवैध बालू , गिट्टी, राख एवं ओवर लोड 17 वाहनों को जब्त किया गया है। साथ ही उन पर 15 लाख 20 हजार 750 रूपये जुर्माना वसूला गया है। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। संबधित अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन और ओवर लोडिंग के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई निकट भविष्य में और तीव्रता के साथ की जाएगी।

खनन माफिया का नकेल कसने में अब कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। बताया कि  धावा दल ने घंटों से अधिक समय तक सघन छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी और इसमें संलिप्त कारोबारियों, वाहनों, वाहन मालिकों व परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।