चोरों ने तो हद कर दी,गांव से चुराया ट्रांसफॉर्मर,बिजली गुल मीटर डाउन हुआ मामला

बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र में सोरहा गांव से एक अजीब सा मामला सामने आया है।चोर लोग 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर के ले गए।यहां लोग 14 दिसंबर से बिना बिजली के रहे हैं।

चोरों ने तो हद कर दी,गांव से चुराया ट्रांसफॉर्मर,बिजली गुल मीटर डाउन हुआ मामला
Crime

केटी न्यूज़/बदायूं 

बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र में सोरहा गांव से एक अजीब सा मामला सामने आया है।चोर  लोग 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर के ले गए।यहां लोग 14 दिसंबर से बिना बिजली के रहे हैं। स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार चोरों ने पास के खेतों से ट्रांसफॉर्मर को उखाड़ दिया, उसके पुर्जे और अन्य कीमती सामानों को चुरा लिया और फिर वे भाग गए। 

चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बिजली विभाग ने जांच शुरू की, लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी गांव में कोई नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है। इससे ग्रामीणों में निराशा बढ़ रही है, जिन्हें अब बिजली न होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस घटना से सबसे ज्यादा  विद्यार्थी परेशान हैं जो फरवरी में शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के बिना विद्यार्थी रात में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ रहा है।ग्रामीणों का दैनिक जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।ट्रांसफार्मर चोरी के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। एक-दो दिन में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।