अखिलेश यादव पहुंचे प्रयागराज के महाकुंभ मेला,संगम में किया स्नान
प्रयागराज कुंभ मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।सब यहां डुबकी लगा अमृत स्नान करना चाहता है।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचे
केटी न्यूज़/प्रयागराज
प्रयागराज कुंभ मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।सब यहां डुबकी लगा अमृत स्नान करना चाहता है।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचे और संगम में स्नान किया। अखिलेश का स्नान करते हुए वीडियो भी सामने आया है।
अखिलेश यादव ने स्नान के बाद वह नेता जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। महाकुंभ में स्नान के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ को लेकर कहा था कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। उन्होंने कहा था कि कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।