पीएम मोदी ने करोड़ो की लागत से कई योजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में विकसित बिहार बनाएंगे। इसके लिए वे कृतसंकल्प है और प्रतिबद्ध हैं। श्री मोदी ने आज औरंगाबाद के रतनुआ में आयोजित कार्यक्रम में करीब साढ़े 21 हजार करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि एक बार फिर बिहार ने डबल इंजन सरकार के जरिए विकास की रफ्तार पकड़ ली है और आज औरंगाबाद की धरती से बिहार के विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है।

पीएम मोदी ने करोड़ो की लागत से कई  योजनाओं का किया लोकार्पण

केटी न्यूज/औरंगाबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में विकसित बिहार बनाएंगे। इसके लिए वे कृतसंकल्प है और प्रतिबद्ध हैं। श्री मोदी ने आज औरंगाबाद के रतनुआ में आयोजित कार्यक्रम में करीब साढ़े 21 हजार करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि एक बार फिर बिहार ने डबल इंजन सरकार के जरिए विकास की रफ्तार पकड़ ली है और आज औरंगाबाद की धरती से बिहार के विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बहने वाली है और यह आपके विश्वास, उत्साह और संकल्प की ताकत से ही संभव हो रहा है। इसी विश्वास के लिए मैं आपको धन्यवाद देने के लिए यहां आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ बिहार आगे बढ़ेगा। आज शुरू की जा रही विकास योजनाएं नए बिहार की नई दिशा की परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं विकसित हो रही हैं और इसी के तहत वंदे भारत ट्रेनें, अमृत भारत स्टेशन योजना जैसी बड़ी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।

श्री मोदी ने कहा कि वर्षों से लंबित उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और इसके पूरा होने से बिहार और झारखंड के कई जिलों को की एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि आमस दरभंगा फोरलेन सड़क बनने से गया, जहानाबाद, नालंदा, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा आदि जिलों को आधुनिक यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और इसके जरिए विभिन्न स्थानों पर पर्यटक सुविधाएं भी विकसित की जा सकेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस- कोलकाता एक्सप्रेस वे से औरंगाबाद के लोगों को न केवल उत्तर प्रदेश पहुंचने में भी आसानी होगी बल्कि कोलकाता भी कुछ घंटे में पहुंच सकेंगे। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से बिहार के 9 करोड़ गरीबों को लाभ पहुंच रहा है तो यहां की एक करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुक्त रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है। इसी प्रकार बिहार के 90 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है और 80 लाख परिवारों को आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रूपये की मुफ्त इलाज की गारंटी दी गई है।

उन्होंने कहा कि आज राज्य के 90 प्रतिशत से अधिक घरों तक नल से जल पहुंच रहा है। श्री मोदी ने कहा कि बिहार का विकास मोदी की गारंटी है और हम यहां की बेटियों बहनों को सशक्त बनाएंगे। इसके लिए सरकार काम करेगी । उन्होंने कहा कि बिहारके सपूत कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का सम्मान दिया जाना बिहार का सम्मान है ।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार में परिवारवाद की राजनीति हाशिये पर चली गई है और बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर हवाइयां जहां उड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में आज विपक्षी दल के नेता लोकसभा का चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं

और राज्यसभा की सीटें खोज रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दल के एक नेता पर तंज कसते हुए कहा कि मां-बाप के चलते कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप के कार्यकाल में हुए कामकाज की चर्चा करने की ऐसे लोग हिम्मत नहीं जुटा पाते ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए चार सौ सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने पुराने जगह पर आ गए हैं और अब हम इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं। साथ रहने से बिहार आगे बढ़ेगा और प्रधानमंत्री को यहां के विकास के लिए हम श्रेय देते रहेंगे। श्री कुमार ने कहा कि आज यहां से शुरू की जा रही विकास की विभिन्न योजनाएं बिहार के लिए उपयोगी हैं।

इन योजनाओं के लिए मेरे द्वारा की जा रही मांगे मान ली गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कई नई फोरलेन सड़कों, एलिवेटेड रोड, पुलों आदि के निर्माण होने से जन सुविधाएं बढ़ेंगी तथा राज्य के विकास का मार्ग और प्रशस्त होगा। श्री कुमार ने कहा कि अब हम मिलकर काम करेंगे तथा बिहार को और आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की और यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो इसके लिए काम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वह इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं और अब हमेशा मिलकर साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि साथ हो जाने से बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए यहां आने के लिए बार-बार धन्यवाद दिया और कहा कि आपको बिहार बार-बार आना होगा।

इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा उपस्थित विशाल जन समूह का स्वागत किया। आरंभ में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र तथा बुके प्रदान कर स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सहकारिता सह पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार, पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद रामकृपाल यादव, विजय सिन्हा, पशुपति पारस, सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, महाबली सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।