काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक,जाने क्या है मामला

सोशल मीडिया पर काशी विश्वनाथ मंदिर का एक लाइव वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से एक महिला काशी विश्वनाथ के अरघे में जा गिरी थी।

काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक,जाने क्या है मामला
Kashi vishwanath

केटी न्यूज़/वाराणसी

सोशल मीडिया पर काशी विश्वनाथ मंदिर का एक लाइव वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से एक महिला काशी विश्वनाथ के अरघे में जा गिरी थी।वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आम श्रद्धालुओं के प्रति मंदिर प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए।इसी के चलते घटना पर खेद जताते हुए, काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

सोमवार को सामान्य दिनों की तरह शाम को 4 बजे से एक घंटे के लिए स्पर्श दर्शन के लिए गर्भगृह खोला गया। इस एक घंटे में आम श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन के लिए छूट होती है।सामान्य दिनों की तरह पूजन के बाद गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। संख्या ज्यादा होने और अव्यवस्था के वजह से अचानक श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या छोटे से गर्भगृह में प्रवेश कर गई।इसी बीच भीड़ की वजह से असंतुलित होकर एक महिला अरघे के भीतर शिवलिंग पर जा गिरी। जैसे ही महिला गिरी उसके ऊपर एक और पुरुष गिर पड़ा। 

किसी तरह से वहां मौजूद मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और अर्चकों ने स्थिति को संभाला और महिला को सुरक्षित निकाल कर स्थिति को संभाला।वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठाने लगे कि एक ओर वीवीआइपी और बड़े दानदाताओं को अच्छे से स्पर्श दर्शन कराया जा रहा है। दूसरी तरफ आम श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती।