नौहट्टा प्रमुख व उपप्रमुख पर छह पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

नौहट्टा प्रखंड की प्रमुख रानी देवी और उप प्रमुख रविंद्र राम पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। इस प्रस्ताव को छह पंचायत समिति सदस्यों ने शुक्रवार को लेकर उप प्रमुख और बीडीओ को आवेदन सौंपा। प्रमुख की अनुपस्थिति में, सदस्यों ने उनके कार्यालय की दीवार पर अविश्वास प्रस्ताव का हस्ताक्षर युक्त प्रतिलिपि चिपकाई।

नौहट्टा प्रमुख व उपप्रमुख पर छह पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव
केटी न्यूज़, रोहतास:
नौहट्टा प्रखंड की प्रमुख रानी देवी और उप प्रमुख रविंद्र राम पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। इस प्रस्ताव को छह पंचायत समिति सदस्यों ने शुक्रवार को लेकर उप प्रमुख और बीडीओ को आवेदन सौंपा। प्रमुख की अनुपस्थिति में, सदस्यों ने उनके कार्यालय की दीवार पर अविश्वास प्रस्ताव का हस्ताक्षर युक्त प्रतिलिपि चिपकाई। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि निर्धारित की जाने का आग्रह किया। 
अविश्वास प्रस्ताव में उन पर विभिन्न आरोप लगाए गए हैं, जैसे समय पर सामान्य बैठक नहीं करना, आर्थिक लाभ के लिए योजनाओं में हस्तक्षेप, और संवैधानिक कार्यों में अक्षमता। सदस्यों ने भी यह दावा किया कि प्रमुख के पति के बड़े भाई की बेवजह हर बात पर अवरोध उत्पन्न होता है, जो समिति की बैठकों को विघ्नित करता है। अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों में शाहपुर उदय सिंह कुशवाहा, सुनील राम, कृष्णा यादव, राजेश यादव, और शिवकुमार समेत अन्य शामिल हैं। बीडीओ ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि प्राप्त हो चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।