बीएचयू में चुनाव बहिष्कार का चस्पा पोस्टर जांच में जुटी प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम
बीएचयू में चुनाव बहिष्कार का पोस्टर कैंपस के तीन जगहों पर चस्पाया गया है। पोस्ट की जानकारी होने के बाद प्राक्टोरियल बोर्ड में हलचल मच गई।
- रंग-बिरंगे पोस्टर के जरिए छात्र संघ बहाली की मांग
- पोस्टर पर लिखा है... ’’छात्र संघ पे बात नहीं, तो हम आपके साथ नहीं’’
केटी न्यूज/वाराणसी
बीएचयू में चुनाव बहिष्कार का पोस्टर कैंपस के तीन जगहों पर चस्पाया गया है। पोस्ट की जानकारी होने के बाद प्राक्टोरियल बोर्ड में हलचल मच गई। रंग-बिरंगे पोस्टर के जरिए छात्र संघ बहाली की मांग की गई है। पोस्टर पर लिखा है... ’’छात्र संघ पे बात नहीं, तो हम आपके साथ नहीं’’ और सबसे नीचे की लाइन में ’’बीएचयू वॉयकाट’’ लोकसभा चुनाव 2024 लिखा है।
चीफ प्राक्टर शिव प्रकाश सिंह ने इस मामले में बताया कि इस तरह का पोस्टर बिना हमारे जानकारी के लगाए गए हैं। प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मामले की जांच कर रही है, यह पोस्टर किसके द्वारा लगाया गया है। इसके लिए हम बीएचयू में प्रवेश करने वालों की जानकारी और साथी सीसीटीवी की मदद से पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसने भी ऐसा काम किया है, उस पर विश्वविद्यालय द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली को लेकर छात्र कई बार विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ छात्रों द्वारा ज्ञापन भी दिया जा चुका है। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को कई बार आश्वासन दिया गया है। पोस्टर लगने के पीछे यही वजह मानी जा रही कि चुनाव नजदीक आने के बाद इस तरह के पोस्टर विश्वविद्यालय में लगाए गए हैं। वहीं विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से जुड़े छात्रों का कहना है कि जिसने भी यह पोस्ट लगाया है काफी उचित मांग की है लोकतंत्र में छात्रों के हक के लिए छात्र संघ चुनाव होना चाहिए।