रुपसागर में सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी पूरी, एक जनवरी को होगा कलश यात्रा

रुपसागर में सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी पूरी, एक जनवरी को होगा कलश यात्रा

- परम पूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज के निर्देशन में आयोजित हो रहा है महायज्ञ

- महायज्ञ के आयोजन में क्षेत्र में बना उत्साह, तैयार हुआ यज्ञ मंडप व कुटिया

केटी न्यूज/नावानगर

परम पूज्य संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के निर्देशन में प्रखंड के रूपसागर गांव में सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। नये साल के शुरूआत ( 1 जनवरी ) को भव्य जलभरी यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही सात दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महारूज्ञ व भागवत कथा सप्ताह शुरू हो जाएगा। महायज्ञ के दौरान विधि विधान से वैदिक कर्मकांड व आहूतियों के साथ ही प्रत्येक दिन पूज्य श्री स्वामीजी के मुखार बिंदु से भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। पूज्य स्वामी जी के आगमन को लेकर न सिर्फ रूपसागर के ग्रामीणों बल्कि दूर दराज के श्रद्धालुओं में भी खुशी व्याप्त है।

आयोजन समिति से जुड़े लोगों द्वारा इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। यज्ञ मंडप से लेकर साधु-संतों की कुटिया निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इधर श्री लक्ष्मी प्रपन्नचार्य जीयर स्वामी महाराज के निर्देशन में होने वाले इस महायज्ञ में देश के विभिन्न धर्म स्थलों से साधु संत व प्रवचनकर्ता विद्वान शामिल होंगे। श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सात दिवसीय है। एक जनवरी को निकलने वाले जलभरी शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। जबकि महायज्ञ की पूर्णाहुति 6 जनवरी को होगी। यज्ञ आयोजन समिति के सदस्य मनोज कुमार सिंह एवं पंचायत के मुखिया वृजकुमार सिंह ने बताया कि जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन एक जनवरी को होगा। इस दौरान स्वामी जी महाराज के अतिरिक्त अन्य साधु संतों के प्रवचन सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए गांव के पास नहर किनारे भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण पूरा कर लिया गया है। वहीं साधु संतों व श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह आकर्षक तोरण द्वार बनाया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम आयोजन समिति द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने पंचायत के लोग पूरे उत्साह के साथ जुटे हैं। 

भागवत कथा के श्रवण से मिलता है मोझ

मान्यता है कि भागवत कथा का तनम न से श्रवण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। पूज्य स्वामी जी महाराज द्वारा बड़े ही सारगर्भित व रोचक तरीके से भागवत कथा का वाचन किया जाता है। उनके यज्ञ के दौरान कथा सुनने हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते है। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आयोजन समिति द्वारा इसे ध्यान में रखकर ही यज्ञ मंडप का निर्माण कराया गया है। विस्तृत क्षेत्र में बने यज्ञ मंडप में एक साथ हजारों लोग बैठ भागवत कथामृत का का पान कर सकते है। बता दें कि जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्यों की संख्या लाखों में है तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके यज्ञ में शामिल होते है। इसे आयोजन को ले ग्रामीणों तथा क्षेत्रवासियों में उत्साह व्याप्त है।