जीवित्पुत्रिका व्रत पर जनकपुर घाट पर उमड़ी भीड़
केटी न्यूज। अरवल
अपने पुत्रों की लंबी उम्र की कामना को लेकर माताओं द्वारा किया जाने वाला जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर रविवार को सोन नदी में हजारों की संख्या में महिलाएं श्रद्धालु विभिन्न नदी के घाटों पर पहुंची। महिलाएं जनकपुर सोन नदी घाट पर न केवल किंजर एवं आसपास बल्कि नेहालपुर, झुनाठी ,किंदूई ,शाहाचक, पचासी ,बलोचक ,मालीचक ,सोहरैया, नगला, करहरी, खोजन ,सोहसा, बढ़ेता आदि गांवों से हजारों की संख्या में महिलाएं देर शाम तक सोन नदी, पुनपुन नदी में पहुंचकर स्नान करने के बाद जिउतिया पूजन की फिर पुरोहितों से जीवित वाहन देवता की पूजा कर कथा का श्रवण किया। इस मौके पर सूर्य मंदिर परिसर पक्का सीढ़ी घाट के आसपास काफी भीड़ लगी रही।
जिउतिया गथवाने को लेकर दुकानों पर भीड़
महिलाएं अपने अपने सोने चांदी की जिउतिया पुनः नये धागे में गुथवानें एवं जिसके पास सोने चांदी की जिउतियां नहीं है वह पुराने धागे से नए धागे की जिउतियां बनवाने को लेकर दुकानों में भीड़ देखी गई। इस मौके पर अरवल बाजार, किंजर बाजार,कुर्था मोड़, शांतिपुरम ,शंकरपुर, इमामगंज, इब्राहिमपुर, झूनाठी ,मोतेपुर बाजारों में जिउतियां गाथने वालों की दर्जनों दुकानें खुली हुई थी। वहीं रविवार को सोनारी दुकानों पर भी कई लोगों को सोने एवं चांदी की जिउतिया खरीदते देखे गए।