संत चरणों से पावन हुई बक्सर की धरती, विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ 19 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान
बक्सर की पावन धरती एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म की अजस्र धारा में सराबोर हो उठी। महान संत श्री नारायण दास जी भक्तमाली पूज्य मामा जी महाराज के प्रथम कृपा शिष्य, युग मनीषी तुलसीदास जी के द्वादश ग्रंथों के मर्मज्ञ श्री रामचरित्र दास जी महाराज की स्मृति में आयोजित उन्नीस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन बुधवार को विशाल भंडारे के साथ विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ।
-- देशभर से उमड़े संत-भक्त, भक्तमाली मामाजी महाराज के कृपा शिष्य श्री रामचरित्र दास जी महाराज को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
केटी न्यूज/बक्सर।
बक्सर की पावन धरती एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म की अजस्र धारा में सराबोर हो उठी। महान संत श्री नारायण दास जी भक्तमाली पूज्य मामा जी महाराज के प्रथम कृपा शिष्य, युग मनीषी तुलसीदास जी के द्वादश ग्रंथों के मर्मज्ञ श्री रामचरित्र दास जी महाराज की स्मृति में आयोजित उन्नीस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन बुधवार को विशाल भंडारे के साथ विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ।समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में संत महात्माओं और श्रद्धालुओं ने श्री रामचरित्र दास जी महाराज के त्याग, तपस्या और आध्यात्मिक योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी भावांजलि अर्पित की। पूरे आयोजन काल में भजन-कीर्तन, कथा और पूजन के माध्यम से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

-- देशभर से पहुंचे संत और श्रद्धालु
समापन समारोह के दौरान चरण पादुका पूजन एवं श्री विग्रह अर्चा पूजन का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें बक्सर सहित अयोध्या, वृंदावन और वाराणसी से पधारे मूर्धन्य संतों की गरिमामयी उपस्थिति रही। संतों ने अपने उद्बोधनों में श्री रामचरित्र दास जी महाराज के कृतित्व, उनके आध्यात्मिक चिंतन और समाज के प्रति समर्पण पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस धार्मिक महोत्सव में केवल स्थानीय श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि मोकामा, पटना, जहानाबाद, मुंगेर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, बरेली, टुंडला और दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में भक्त पहुंचे। श्रद्धालुओं ने संतों के सान्निध्य में पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

-- भावांजलि अर्पित करने वालों की रही उपस्थिति
पूज्य आचार्य नरहरि दास जी महाराज, पूज्य राघवाचार्य दास जी महाराज, पूज्य विजय भैया (बावरी सखि), हरि जी, अखिल भारती (बचा जी), मनमोहन शरण, कवि नंद बिहारी, डॉ. रवि कुमार, अनिमेष राय, दिन दयाल शरण, रामु जी, अशोक मिश्रा, उर्मिला, बिनीता, रवि लाल एवं नीतीश ने मंच से भावांजलि अर्पित की। वहीं पूज्य चरण रामरज दास जी महाराज (बरसाने धाम), पूज्या सियादीदी एवं पूज्य नाभापीठाधीश्वर सुतीक्ष्ण दास जी महाराज ने मोबाइल फोन के माध्यम से श्रद्धांजलि संदेश भेजे।

-- आगामी कार्यक्रम की घोषणा
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि पूज्य गुरुदेव भगवान श्री नारायण दास जी भक्तमाली मामा जी महाराज की पुण्य स्मृति महोत्सव के अवसर पर आगामी 31 जनवरी से 4 फरवरी तक हनुमत धाम मंदिर में पांच दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
