कल आयोजित होगा सामूहिक यज्ञोपतिव संस्कार, तैयारी पूरी

कल आयोजित होगा सामूहिक यज्ञोपतिव संस्कार, तैयारी पूरी

केटी न्यूज/बक्सर

रूद्र सागर सेवा संस्थान के तत्वावधान में डुमरांव के जंगलीनाथ शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को सामूहिक जनेउ संस्कार का आयोजन किया गया है। संस्थान के सचिव तथा रूद्र सागर सामूहिक जनेउ समिति के अग्रणी रविशंकर चौबे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुल 108 बटुकों ( ब्राह्मणों ) का सामूहिक जनेउ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह आयोजन आचार्य विमलेश ओझा के नेतृत्व में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा करवाया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तथा गुजरात के पूर्व डीजीपी कमल कुमार ओझा शामिल होंगे।

बता दें कि यह जिले का पहला ऐसा आयोजन हो रहा है जिसमें सामूहिक रूप से जनेउ संस्कार का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को ले आयोजन समिति के सदस्यों में उत्साह व्याप्त है। आयोजन समिति के सदस्यों की मानें तो सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक बटुको का जनेउ संस्कार होगा। इस दौरान उनके साथ आए परिवार के लोगों तथा आगत अतिथियों के अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था की समिति द्वारा की गई है।