कटहल नाला पुल का ज्वाइंट धंसने से आवागमन प्रभावित, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से बढ़ा जाम
बलिया। शहर के पास कटहल नाला पुल के ज्वाइंट का एक हिस्सा गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब धंस गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। शहर के पास कटहल नाला पुल के ज्वाइंट का एक हिस्सा गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब धंस गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। इसके बाद पूरे दिन ट्रैफिक पुलिस परेशान दिखी। दरअसल, धंसने का कारण ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही थी। अगर ट्रैफिक पुलिस ने रिपेयरिंग के दौरान सही से ड्यूटी निभाई होती, तो बड़े वाहन उस हिस्से से नहीं गुजरते और ज्वाइंट नहीं धंसता, जिससे आवागमन पर असर नहीं पड़ता।
आपको बता दें कि माल्देपुर मोड़ से लेकर कदम चौराहा तक एनएच-31 को टू-लेन बनाने का काम चल रहा है। इसी दौरान कटहल नाला पुल के पास नया पुल भी बन रहा है, जिससे एप्रोच मार्ग प्रभावित हुआ है। पुल के पास मिट्टी हटाए जाने से पुराने पुल का एप्रोच मार्ग कमजोर हो गया था। हालांकि, इंजीनियरों ने रिपेयरिंग कर दी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण बड़े वाहन रिपेयरिंग जगह से गुजर गए, जिससे ज्वाइंट पूरी तरह से धंस गया और स्थिति बिगड़ गई। इसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
वन वे बनाकर सुरक्षा की कोशिश
बलिया। पुल के ज्वाइंट के धंसने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-31 को वन वे बना दिया, जिससे जाम और भी बढ़ गया। राहगीरों का कहना है कि अगर जल्द समस्या का हल नहीं निकाला गया, तो बलिया शहर जाम की स्थिति में फंसा रहेगा।